Dehradun

तेज बारिश से डोईवाला-दुधली मार्ग पर गिरा पेड़

Tree fell on Doiwala-Dudhli road due to heavy rain

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल रात्रि डोईवाला क्षेत्र में हुई तेज बारिश और हवाओं के चलने से डोईवाला-दूधली मार्ग पर एक पेड़ सड़क पर आ गिरा

जिस वजह से कुछ समय के लिए मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया

लेकिन समय रहते विभागीय कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई करने से मार्ग को पुनः आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया

भारतीय सेना से सेवानिवृत और स्थानीय निवासी अशोक कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात/सुबह लगभग 3:00 बजे डोईवाला दूधली मार्ग पर एक बड़ा पेड़ सड़क पर आ गिरा

यह घटनास्थल इस मार्ग पर स्थित वन विभाग की चौकी से कुछ ही दूरी पर डाला कॉलोनी है

पेड़ के गिरने से लगभग बिजली के 2 खम्भें भी गिर गए बताये जा रहे हैं

जिस कारण स्थानीय क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बंद हो गई

इसके साथ ही यह सड़क भी अवरुद्ध हो गई

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची

स्थानीय ग्राम वासियों की मदद से वन विभाग के द्वारा इस पेड़ को हटाकर मार्ग से यातायात को सुचारू कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!