Dehradun

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में “निपुण भारत मिशन” के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

Training program started under "Nipun Bharat Mission" in Government Primary School, Ramgarh.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है

इस मिशन के अंतर्गत रायपुर विकासखंड के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज प्रारंभ हुआ।

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शुरू किया गया है

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (Foundational Literacy and Numeracy) के कौशल विकसित करना है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून के प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा ने कार्यक्रम का अनुश्रवण किया।

उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को इस वर्ष विकासखंड के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभा रहे हैं,

श्री सोलंकी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य वर्ष 2026 तक पूर्व प्राथमिक (बाल वाटिका) से लेकर कक्षा 3 तक के प्रत्येक छात्र-छात्रा को उनकी कक्षा के लिए निर्धारित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त कराना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल गतिविधियों में विद्यालय का भौतिक वातावरण, शिक्षण उपकरणों का उपयोग, पुस्तकालय प्रबंधन, शैक्षिक गतिविधियां, टीएलएम का उपयोग, खेल आधारित शिक्षण और विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बातचीत शामिल हैं।

प्रतिभागियों को प्रत्येक दिन की गतिविधियों के बाद गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

कार्यक्रम में डायट देहरादून के प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा, विद्यालय के शिक्षक और विकासखंड के अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराने के उद्देश्य से है

यह छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!