DehradunHaridwarUttarakhand

Train 100 Speed Test : 100 किलोमीटर की स्पीड से होगा देहरादून,ऋषिकेश,हरिद्वार के बीच ट्रेन का स्पीड ट्रायल,नोट करें शेड्यूल

Train 100 Speed Test

डोईवाला पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (खंड) उत्तर-रेलवे ,देहरादून ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक रेलवे स्टेशन देहरादून से रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून और ऋषिकेश के बीच ट्रेनों का 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड का ट्रायल किया जाना है

> 100 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन
> स्पीड ट्रायल की प्रशासन ने दी अग्रिम जानकारी
> 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा ट्रायल
> पिछले साल हरिद्वार हादसे में हुई थी 4 मौत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : Train 100 Speed Test

होना है 100 किलोमीटर स्पीड ट्रायल 

डोईवाला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि देहरादून से हरिद्वार के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का ट्रायल किया जाना है

यह स्पीड ट्रायल 29 जनवरी 2022 से लेकर 1 फरवरी 2022 के बीच किया जाना है किसी भी प्रकार के हादसे को टालने के दृष्टिगत जनता को पहले ही इससे अवगत कराया जा रहा है

इन डेट और टाइम पर होगा स्पीड ट्रायल

29 जनवरी को नैनी दून एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सुबह 11:10 पर प्रस्थान करेगी यह दोपहर 12:30 पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

29 जनवरी को ही शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन से शाम 17:05 पर प्रस्थान करेगी और शाम 18:12 पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

Train 100 Speed Test

30 जनवरी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से उदयपुर सिटी ट्रेन सुबह 8:58 पर प्रस्थान करेगी और योग नगरी ऋषिकेश सुबह 10:25 पर पहुंचेगी

30 जनवरी को हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शाम 17:20 पर प्रस्थान करेगी और रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर 18:27 पर पहुंचेगी

31 जनवरी को नंदा देवी एक्सप्रेस हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सुबह 4:05 पर प्रस्थान करेगी और देहरादून रेलवे स्टेशन पर शाम 5:40 पर पहुंचेगी

31 जनवरी को नंदा देवी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन देहरादून से रात्रि 22:50 पर प्रस्थान करेगी और रात्रि/सुबह 00:12 मिनट पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचेगी

1 फरवरी को नंदा देवी एक्सप्रेस रात्रि 22:50 पर रेलवे स्टेशन देहरादून से प्रस्थान करेगी और 00:12 मिनट पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचेगी

Train 100 Speed Test

हरिद्वार ट्रेन स्पीड ट्रायल हादसे में हुई थी 4 की मौत

बीते साल 8 जनवरी 2021 को हरिद्वार में हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल के दौरान जमालपुर गांव में हादसा हो गया था जिसमें 4 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी

हादसे से बचने को जनजागरूकता की आवश्यकता

हरिद्वार के हादसे से सबक लेते हुये रेलवे प्रशासन ने इस बार स्पीड ट्रायल से पहले ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को सम्पर्क किया है ताकि मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा सके और किसी भी प्रकार के हादसे को टाला जा सके

Train 100 Speed Test

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!