दुःखद हादसा : रुड़की निवासी महिला की सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरने से हुई मौत
Tragic accident: Roorkee resident woman died after falling into ditch while taking selfie

पिथौरागढ़ ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां सेल्फी लेने के दौरान एक महिला की जान चली गई।
37 वर्षीय सोनल पायल, जो एक स्थानीय अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट थीं,
अपने पति के साथ पहाड़ी पर सेल्फी ले रही थीं जब वह अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गईं।
मृतक महिला की पहचान सोनल पायल के रूप में हुई, जो जे 26 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, जलालपुर मुस्त हरिद्वार की निवासी थी
घटना के बाद, पति ने बचाव का प्रयास किया लेकिन घने जंगल और कठिन इलाके के कारण वह न तो अपनी पत्नी तक पहुंच पाए और न ही वापस लौट पाए।
आपदा कंट्रोल रूम, पिथौरागढ़ ने तुरंत स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (SDRF) को सूचित किया।
SDRF की टीम, अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने रोप का उपयोग करके खाई में उतरने का साहसिक प्रयास किया और महिला तक पहुंची।
दुर्भाग्य से, महिला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
SDRF टीम ने कड़ी मेहनत से महिला के शव को स्ट्रेचर पर रखकर खाई से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा, टीम ने महिला के पति को भी सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।