DehradunNationalUttarakhand

हाई अलर्ट के चलते पुलिस द्वारा प्रदेश भर में निकाले गए फ्लैग मार्च

Police conducted flag marches across the state due to high alert.

 

देहरादून,12 नवंबर 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई कार विस्फोट की घटना के कारण उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किये गये।

जिसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सतर्क बनाना रहा

राज्यभर में कुल 62 स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाले गए,

जिनमें हर की पैड़ी, ऋषिकेश, श्री बद्रीनाथ धाम, देहरादून, रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पौड़ी सहित सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल रहे।

फ्लैग मार्च में पुलिस, पीएसी, क्विक रिएक्शन टीम (QRT) तथा होमगार्ड के जवान शामिल रहे

जिन्होंने शहरों, बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त व सुरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील भी की।

राजधानी देहरादून में फ्लैग मार्च

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में प्रेमनगर, ऋषिकेश, पटेलनगर, कोतवाली व राजपुर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पीएसी के साथ मिलकर फ्लैगमार्च किया गया।

फ्लैगमार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए सतर्कता बरतने की अपील की गई,

इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सोशल मीडिया पर अपुष्ट/भ्रामक खबरों को साझा न करने के सम्बंध में अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति के सम्बंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल उसे पुलिस से साझा करने हेतु बताया गया।

दिल्ली में हुई घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार जनपद के सभी सीमावर्ती चैक पोस्टो तथा आन्तरिक मार्गो पर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया गया है

जिसके तहत जनपद की सीमाओं में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति/वाहन की चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है,

इसके साथ ही भीड-भाड वालें स्थानो/रेलवे स्टेश्न/बस स्टेशन तथा मॉल आदि में बीडीएस तथा डॉग स्कवाड की सहायता से लगातार चैकिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!