Dehradun,11 April 2025 (Rajneesh Pratap Singh Tez) आज डोईवाला के बुल्लावाला गांव में एक विशालकाय अजगर को सर्प मित्र भारत भूषण कौशल ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
बाद में इस अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्प मित्र के रूप में प्रसिद्ध भारत भूषण कौशल को पुष्पा बडोनी नामक एक महिला ने फोन पर संपर्क किया।
महिला ने भारत भूषण को बताया कि पिछले बीते रोज से एक बहुत बड़ा अजगर उनके घर के आसपास घूम रहा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं।
यह अजगर सड़क पर और आसपास के घरों के पास लगातार दिखाई दे रहा था, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत भूषण कौशल जंगलात चौकी बुल्लावाला पहुंचे।
वहां स्थानीय निवासी मंगल सिंह रौथान और अन्य लोगों ने अजगर को रेस्क्यू करने में भारत भूषण कौशल की सहायता की।
भारत भूषण ने बताया कि इस अजगर की अनुमानित लंबाई 18 फीट और वजन लगभग 80 किलोग्राम था।
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से इस विशालकाय अजगर को पकड़ा और फिर गांव से सटे राजाजी नेशनल पार्क के अंदर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
भारत भूषण कौशल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को नुकसान न पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि अजगर जैसे वन्यजीवों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें,
ताकि उन्हें उचित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके और उनके प्राकृतिक वातावरण में वापस छोड़ा जा सके।
भारत भूषण ने जोर देकर कहा कि वन्यजीवों को अपने आसपास सुरक्षित महसूस कराना चाहिए
और उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए।