डोईवाला में 1857 की क्रांति की महानायिका रानी अवंतीबाई लोधी को दी गयी श्रद्धांजलि
Tribute paid to Rani Avantibai Lodhi, the heroine of the 1857 revolution in Doiwala

देहरादून,16 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के कुड़कावाला मेंअमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के जन्मोत्सव पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्य संस्था के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रानी अवंतीबाई की शौर्य गाथा और देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद किया.
‘लक्ष्य उत्तराखंड‘ के प्रदेश अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट (से.नि.) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका थी.
वह एक एक असाधारण रूप से साहसी, निडर और कर्मठ योद्धा थीं.
आज की युवा पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और निडरता से प्रेरणा लेनी चाहिए.
‘लक्ष्य उत्तराखंड’ के प्रदेश महामंत्री दीप चंद वर्मा ने रानी अवंतीबाई लोधी के शौर्य को रेखांकित करते हुए कहा, “रानी अवंतीबाई लोधी सिर्फ एक समाज का गौरव नहीं थीं, बल्कि उनकी वीरता और त्याग पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है.
उनकी बहादुरी को हमेशा याद किया जाएगा.
कार्यक्रम में प्रताप सिंह वर्मा,उत्तम सिंह,जोगिंदर सिंह,सोहन सिंह,निखिल वर्मा,गोल्डी राजपूत,विपिन राजपूत सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने रानी अवंतीबाई के सम्मान में पुष्प अर्पित किए.