
एक सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम संगीता कन्नौजिया का आज सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है.

> आज सुबह हुआ एम्स,ऋषिकेश में निधन
> भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हुई थी संगीता कन्नौजिया
> ड्यूटी जाते वक़्त उनके वाहन का हुआ ट्रक से एक्सीडेंट
> 26 अप्रैल 2022 से हॉस्पिटल में चल रहा है उनका इलाज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह “तेज”
देहरादून :
एम्स की क्रिटिकल केयर यूनिट में थी भर्ती
लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नौजिया का आज सुबह 10 बजे एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया है.
एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है वह हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट में बीते 137 दिनों से भर्ती थी.
सोनाली पुल पर हुआ था भीषण सड़क हादसा
गौरतलब है कि 26 अप्रैल 2022 को एसडीएम संगीता कनौजिया एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी.
एसडीएम संगीता कनौजिया अपने वाहन से ड्यूटी के लिए रुड़की से लक्सर जा रही थी इसी दौरान सोनाली पुल पर उनके वाहन की एक ट्रक से टक्कर हो गई थी.
इस दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी जबकि संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
उसी दिन दोपहर 3:00 बजे उन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था.
जहां डॉक्टरों के अनुसार उन्हें सर्वाइकल स्पाइन इंजरी हुई थी बीते 137 दिनों से संगीता कनौजिया एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा था .