Dehradun

डोईवाला के बुल्लावाला (गांधीग्राम) में प्रवेशोत्सव की धूम, पूर्व छात्रों का भी हुआ भव्य सम्मान

Entrance ceremony celebrated in Bullawala (Gandhigram) of Doiwala, alumni were also honored with grand ceremony

देहरादून,21 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : विकासखंड डोईवाला स्थित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला में आज प्रवेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया.

विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया,

साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि का उद्बोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार ने की.

मुख्य अतिथि श्री तड़ियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा स्थापित उत्तम शिक्षण व्यवस्था और समुदाय के सक्रिय सहयोग की सराहना की.

नए छात्रों का भव्य स्वागत

विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर नवीन प्रवेश लेने वाले 18 विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया.

मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी नए छात्रों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

पूर्व छात्रों का सम्मान

प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश पाल ने बताया कि इस प्रवेशोत्सव के अवसर पर विद्यालय ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने पूर्व छात्रों को सम्मानित किया है.

यह सम्मान उन छात्र-छात्राओं को दिया गया.

जिन्होंने इस वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला से दसवीं की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है.

इस अवसर पर विशेष खुशी तब देखने को मिली जब इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा साफिया ने 84.24% अंक प्राप्त कर इंटर कॉलेज बुल्लावाला में प्रथम स्थान हासिल किया.

मुख्य अतिथि और मंगल सिंह रौथाण ने साफिया को विशेष रूप से पुरस्कृत कर उनकी इस उपलब्धि को सराहा.

अन्य सम्मानित पूर्व छात्रों में अंजली शर्मा, सोबिया परवीन, अस्मी, प्रीति कश्यप, ईशा, वंशिका, सोनाक्षी थापा, अलीशा, सोयब अली, मोहम्मद शमी, कार्तिक कश्यप और आशीष कुमार शामिल रहे, जिन्होंने भी कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए.

विद्यालय परिवार ने इन सभी छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया.

अन्य गणमान्य उपस्थिति

इस अवसर पर पत्रकार संजय शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.

कुसुम शर्मा द्वारा विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान और जूस की उत्तम व्यवस्था की गई थी.

कार्यक्रम में मनोज कांबोज, मंगल सिंह रौथाण, वीरेंद्र सजवान, सरोज बाला, प्रधानाध्यापिका अरुणा नैथानी, सुनीता रावत, सुभाष चंद्र सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!