Dehradun

डोईवाला में 40 साल पुरानी पेयजल लाइन बदलने की मांग, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Demand to replace 40 year old drinking water line in Doiwala, memorandum submitted to Sub Collector

 

Dehradun ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी डोईवाला को जलसंस्थान डोईवाला के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रेमनगर बाजार डोईवाला से सुसवा नदी कुड़कावाला तक बिछी 40 साल पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की गई है।

क्या है समस्या

1 प्रेमनगर बाजार डोईवाला से सुसवा नदी कुड़कावाला तक पेयजल लाइन जंग लगने से जगह-जगह लीक हो रही है।

2 लीक होने के कारण जनता के घरों तक पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है।

3 तपती गर्मी में लोग पानी की कमी से परेशान हैं।

4 आरोप है कि पाइप लाइन लीक होने से गंदा और कीड़े वाला पानी घरों तक पहुंच रहा है।

क्या रखी है मांग ?

पुरानी पेयजल लाइन को पूरी तरह से बदल दिया जाए।

जलसंस्थान द्वारा लाइन को बार-बार ठीक करने से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

उपजिलाधिकारी का आश्वासन:

उपजिलाधिकारी डोईवाला ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि जलसंस्थान अधिकारियों से जल्द ही इस संबंध में बैठक की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल:

साकिर हुसैन (सामाजिक कार्यकर्ता)
अधिवक्ता संदीप जोशी
अधिवक्ता विनोद बगियाल
अधिवक्ता डी पी घिल्डियाल
साकिब

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!