DehradunUncategorizedUttarakhand

टिहरी में वाहन गिरने से डोईवाला के 3 युवकों की मौत

Three youths from Doiwala died after their vehicle fell in Tehri.

टिहरी गढ़वाल ,27 अक्टूबर 2025 : एक बेहद दुखद सड़क हादसे में डोईवाला के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गयी है.

यह हादसा टिहरी जिले के तोता घाटी क्षेत्र में हुआ जिसमें तीनों युवकों की मृत्यु हो गयी है.

कब और कहां हुआ एक्सीडेंट ?

देहरादून के कुंआवाला से एक पिकअप वाहन गोपेश्वर जा रहा था.

इसी दौरान वह टिहरी गढ़वाल की तोता घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कैसे हुआ एक्सीडेंट का खुलासा ?

डोईवाला के फतेहपुर टांडा में बबली कौर नाम की महिला रहती है.

बबली कौर ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा मोहन अपने दो साथियों प्रवीण और ताराचंद्र के साथ वाहन लेकर गया था.

25 अक्टूबर 2025 की रात मोहन सिंह पिकअप नंबर UK07CD-6130 में एशियन पेंट्स का सामान लेकर देहरादून के कुंआवाला गोदाम से गोपेश्वर के लिए निकले थे

उन्हें 26.10.2025 की सुबह गोपेश्वर पहुँचना था,

लेकिन वे नहीं पहुँचे और मोहन सिंह का फोन भी बंद आ रहा था

बबली कौर ने बताया कि लालतप्पड़ चौकी से बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के आस-पास मिली थी,

जिसके बाद वे तलाश के लिए बछेलीखाल पहुँचीं.

तलाश करने पर हुआ मौत का खुलासा

सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बछेलीखाल से चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक लिंगवाल मय फोर्स और परिजनों के साथ साकनीधार पहुँचे।

तलाश के दौरान आगे कोडियाला की ओर बढ़ने पर, तोता घाटी में सड़क के किनारे दो पैराफिट टूटे हुए मिले।

खाई की तरफ पेंट्स की बाल्टियाँ और पुट्टी के कट्टे बिखरे हुए थे,

और लगभग 250 मीटर नीचे खाई में वाहन और उसके पुर्जे दिखाई दिए

शवों को खाई से निकाला

तत्काल SDRF व्यासी को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान चलाया गया।

गहन अभियान के बाद खाई से तीनों युवकों के शव बरामद किए गए।

मृतकों की पहचान मोहन सिंह, प्रवीण राठौर और ताराचंद्र के रूप में हुई है, जो सभी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के निवासी थे

मृतकों का विवरण

1️⃣ मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून

2️⃣ प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी डोईवाला, जनपद देहरादून

3️⃣ ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!