CrimeDehradun

देहरादून में चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को थार चालक ने मारी टक्कर,अस्पताल में भर्ती

Three policemen doing checking in Dehradun were hit by a Thar driver, admitted to hospital

देहरादून,19 अक्टूबर 2025 : आज सुबह देहरादून में ड्यूटी पर कार्यरत तीन पुलिसकर्मी थार वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गये.

Three police personnel injured in accident by thar car.

जिन्हें तत्काल उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 3:45 बजे यह हादसा हुआ है.

देहरादून के आराघर टी जंक्शन पर पिकेट/चेकिंग ड्यूटी पर पुलिसकर्मी कार्यरत थे.

इसी दौरान एक थार कार ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी.

जिससे वे घायल हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद आराघर टी जंक्शन पर वाहन चेकिंग कर रहे थे.

Three police personnel injured in accident by thar car.

इसी दौरान उन्होंने एक वाहन (Uk07 FW1002 – महिंद्रा थार) को रोकने का प्रयास किया,

तो चालक ने तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए

घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,

जहाँ से उन्हें हायर सेंटर सिनर्जी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

वर्तमान में तीनों पुलिसकर्मियों का इलाज सिनर्जी हॉस्पिटल में चल रहा है.

एसएसपी ने दिये बेहतर उपचार के निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून तत्काल सिनर्जी अस्पताल पहुंचे और उपचाराधीन पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर सभी घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कैंट और डालनवाला को भी उपचाराधीन पुलिसकर्मियों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए.

Three police personnel injured in accident by thar car.

आरोपी गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने घटना के आरोपी 36 वर्षीय मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है

घटना में प्रयुक्त वाहन

UK07 FW 1002 (Mahindra,THAR)

गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर पुत्र मोहम्मद रईस

निवासी 1 EC रोड,

थाना डालनवाला देहरादून

उम्र 36 साल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!