CrimeDehradun

बिजली के खंभे और तार चोरी करने के आरोप में डोईवाला की 2 महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

Three including 2 women from Doiwala arrested for stealing electric poles and wires

देहरादून,4 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने विद्युत विभाग के खंबे और तार चोरी करने के आरोप में डोईवाला निवासी दो महिलाओं सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

इस चोरी की वारदात को करने में प्रयोग किए गए ई रिक्शा को भी सीज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के रायवाला कोतवाली में विद्युत विभाग के जेई के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया.

जिसमें बताया गया की 29 जुलाई 2025 को खैरी कला के नीचे से 11 KV के रायवाला फीडर के कंडक्टर, लगभग 1200 मी और लोहे के पोल को काटकर चोरी की गई है.

इस तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 उप धारा 2 तथा विद्युत अधिनियम की धारा 136 उप धारा 1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

देहरादून पुलिस द्वारा इस मामले में अपनी जांच शुरू की गई.

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.

जब पुलिस ने इस चोरी की वारदात को लेकर मुखबिर की सूचना पर भागदौड़ की तो इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया.

मौके से अभियुक्तों सहित ई-रिक्शा में चोरी किए गए 16 बंडल तार और आठ बिजली के खंभों के कटे हुए पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया.

चोरी की इस वारदात में एक अन्य अभियुक्त अर्जुन के शामिल होने का भी पता चला है.

जो इस घटना के बाद से फरार चल रहा है.

रायवाला पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए तारों के बंडल बनाकर और बिजली के खंभों को काटकर उनके पाइप के टुकड़े बनाकर जंगल में छिपा दिए थे.

जिन्हें आज वे लेने आए थे.

इन तार के बंडल तथा पाइपों को वह किसी कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे

जिस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया

रायवाला पुलिस ने इस मामले में डोईवाला के रेशम माजरी में रहने वाले 45 वर्षीय मनोज रावत पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह रावत ,डोईवाला की केशव पूरी बस्ती में रहने वाली 25 वर्षीय सरिता और यहीं की रहने वाली 35 वर्षीय कलादेवी उर्फ संगीता पत्नी राजू साहनी को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में केशवपुरी बस्ती डोईवाला का रहने वाला अर्जुन पुत्र बुद्ध सिंह अभी फरार चल रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!