DehradunExclusiveUttarakhand

चंद घंटों में “हजारों किलो” वेस्ट एकत्रित,डोईवाला में चला अभूतपूर्व सफाई अभियान

हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य में “स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान” चलाया गया है.

आज सिविल जज की अगवाई में डोईवाला में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया यह एक ऐसा अभियान था जो इससे पहले कभी भी इस स्तर पर नही देखा गया.

इस अभियान की शुरुआत सिविल जज मिनाक्षी दूबे,उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी,नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,चिकित्साधीक्षक डॉ के एस भंडारी ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह लोधी,महासचिव मनोहर सिंह सैनी,संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल आदि ने महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की

सिविल जज मीनाक्षी दुबे द्वारा तहसील परिसर में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई है.

चंद घंटों में हजारों किलो वेस्ट एकत्रित

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् ,उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुये बताया कि आज के स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के लगभग 122 पर्यावरण मित्रों सहित कुल मिलाकर 1000 से अधिक स्वयंसेवियों ने अपनी सहभागिता निभायी है.

आज के इस अभियान में मात्र 4 घंटे की अवधि में 3790 किलो वेस्ट इकठ्ठा किया गया है.

जिसमें 3640 किलो ड्राई वेस्ट और 150 किलो वेट वेस्ट शामिल है.

इस अभियान से एकत्रित वेस्ट को एमआरएफ सेंटर भेजा गया है.

सिविल जज की फुर्ती से सभी हतप्रभ

आज सुबह इस अभियान की शुरुआत तहसील परिसर से होने के बाद अलग-अलग चिन्हित स्थानों के लिये अन्य अधिकारी और कर्मचारी वाहनों में सवार होकर निकल पड़े.

जबकि सिविल जज मिनाक्षी दूबे कुछ अन्य अधिकारियों और स्वयं सेवियों के साथ स्वयं फुर्ती के साथ पैदल ही केशवपुरी तक पहुंची.

इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद करते हुये उन्हें स्वच्छता के बारे में जागरूक किया.

जिसके बाद वह पैदल ही स्वच्छता अभियान में केशवपुरी से डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंची.

यहां से वह पैदल ही लच्छीवाला जाना चाहती थी लेकिन स्कूली बच्चों के मद्देनजर वह वाहन से लच्छीवाला पहुंची लेकिन लच्छीवाला में भी उन्होंने पैदल ही दुरी तय की.

इस पुरे अभियान के दौरान उन्होंने जिस तरह से कईं किलोमीटर की दुरी पैदल तय की.

उनकी फुर्ती और ऊर्जा स्तर से सभी बेहद हतप्रभ और प्रेरित नजर आये.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इन चार स्थानों पर चला विशेष अभियान

►लच्छीवाला टोल प्लाजा से मणि माई मंदिर

► केशवपुरी बस्ती ,डोईवाला

► नेचर पार्क,लच्छीवाला

► रेलवे स्टेशन डोईवाला

क्या कहा सिविल जज ने

मीडिया से करते हुये सिविल जज मिनाक्षी दूबे ने कहा कि,“हम भारत के लोग हैं भारत को सुंदर बनाना हमारी नैतिक और विधिक जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि जब बार एसोसिएशन से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बढ़-चढ़कर इस अभियान में योगदान की बात कही और उसे यथार्थ में धरातल पर उतारा भी है”.

इन विभागों,संस्थाओं व व्यक्तियों ने किया सहयोग

→ नगर पालिका परिषद्,डोईवाला
→परवादून बार एसोसिएशन
→ वन विभाग,उत्तराखंड
→स्वास्थ्य विभाग ,उत्तराखंड
→राधा स्वामी सत्संग भवन
→सिपेट,डोईवाला
→व्यापार मंडल,डोईवाला

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

स्वच्छता अभियान में सिविल जज मिनाक्षी दूबे, पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा,सचिव मनोहर सिंह सैनी,उपाध्यक्ष सुशील वर्मा,चिकित्साधीक्षक डॉ के एस भंडारी,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, जर्नलिस्ट रजनीश प्रताप सिंह,भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,प्रियंका सैनी,भाजपा अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष अमित कुमार,साकिर हुसैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता व् शिक्षक अजय राजपूत,सफाई निरीक्षक सचिन रावत और परमीत चौधरी, सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार और शैलेंद्र कुमार के अलावा कोतवाली पुलिस स्टाफ और नगर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!