Dehradun

कल IMA पासिंग आउट परेड के चलते ये रहेगा “देहरादून का ट्रैफिक प्लान”

This will be the "traffic plan of Dehradun" due to IMA passing out parade tomorrow.

 

देहरादून,12 दिसंबर 2025 : देहरादून पुलिस के द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) की पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) के दृष्टिगत देहरादून का कल का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा।

दिनांक 13/12/2025 को समय प्रातः 05.30 से 12.00 बजे तक

-यातायात प्लान-

1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जायेगा।

4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।

5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।

नोट- उक्त डायर्वजन समय को यातायात के दबाव के अनुसार घटाया/बढाया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!