DehradunUttarakhand

कॉलेज गेट पर सीने के दर्द से तड़पते युवक को ऐसे मिली मदद

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) बीते रोज देहरादून के रायपुर थाने में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल विवेचना के कार्य से ग्राम क्यारा गए थे।

कार्य समाप्त कर वापस आते समय जैसे ही पुलिस टीम भगद्वारी खाल इंटर कॉलेज के गेट पर पहुची

तो इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला युवक सचिन पुत्र राकेश चंद्र निवासी ग्राम क्यारा उम्र 17 वर्ष, सीने में अचानक ऊठे तेज दर्द की पीड़ा के कारण कॉलेज के गेट के पास लेटा था

वह अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस ने पीड़ित युवक को तुरंत सीपीआर दिया तथा 108 एम्बुलेंस का इंतेजार किये बिना युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल की ओर ले जाया गया।

Cardiopulmonary resuscitation (CPR) is an emergency procedure consisting of chest compressions often combined with artificial ventilation, or mouth to mouth in an effort to manually preserve intact brain function until further measures are taken to restore spontaneous blood circulation and breathing in a person who is in cardiac arrest.

रास्ते मे 108 एम्बुलेंस के मिलने पर उक्त युवक को तत्काल उसमे शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया गया,

इस युवक के साथ स्वयं भी अस्पताल पहुँचकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई और कहा “यह है हमारी मित्र पुलिस”

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!