“आई लव यू पुलिस”,बोला तो IG पुलिस सहित सभी के चेहरे पर आयी मुस्कान,पुलिस की पहल चढ़ रही परवान

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
हरिद्वार : पुलिस द्वारा दिए गए नए कपड़े पहन कर, कटिंग-सेविंग-बाथिंग लेकर
एवं ताजा भोजन खाने के बाद मानसिक रूप से कमजोर भिक्षुक किशन
किसी छोटे बच्चे की तरह बोला “आई लव यू पुलिस”
जिसे सुनकर वहां मौजूद पुलिस महानिरीक्षक कुंभ सहित
उपस्थित सभी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
वीडियो देखें :—
ये नजारा था हरिद्वार कुम्भ मेला पुलिस की पहल का जिसके तहत
कुम्भ क्षेत्र के भिक्षुकों को जीने की एक नयी राह दिखायी जा रही है।
यूं तो हरिद्वार कुम्भनगरी पतित,पावनी माँ गंगा के लिए विश्व विख्यात है
लेकिन जहां-तहां मैले-कुचले कपड़ों में भीख मांगते भिखारी मानवीय संवेदनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।

ऐसे में पुलिस ने नयी पहल की है।
‘भीख नही व्यवसाय’ और ‘भिक्षा नही शिक्षा’ :—
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने इस मुहीम को धरातल पर उतारने का बीड़ा उठाया है।
जिसके तहत भिखारियों को भिक्षावृत्ति की बजाय एक नयी जिंदगी जीने की शुरुआत का अवसर मिलेगा।
ये पहली बार हो रहा है कि भिक्षुकों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा रहा है।
ऐसे बनी टीम तो सरल हुई राह :—-
कानूनी प्रक्रिया से लेकर मानवीय पहलूओं को ध्यान में रखते हुए टीम गठित की गयी

जिसमें राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 को पकड़े गए भिक्षुकों का माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त करने और अन्य वैधानिक कार्रवाईयों को समय से कराने की जिम्मेदारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पकड़े गए भिक्षुकों का कोरोना से संबंधित रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने का उत्तरदायित्व वीरेंद्र डबराल पुलिस उपाधीक्षक को दिया गया।
अभियान को मानवीय स्वरूप से अलंकृत करने के क्रम में निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को भिक्षुकों की शेविंग कटिंग कराने हेतु सैलून से वोलियेन्टर हेयर एक्सपर्ट को लाने की जिम्मेदारी दी गई
साथ ही मित्र पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण को व्यवहारिकता में लाने के लिए
श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा एवं आईटीसी कंपनी से भिक्षुकों के लिए

गर्म कपड़े एवं कंबल दान कराने की जिम्मेदारी तय की गई।
इसके अतिरिक्त जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 के
नेतृत्व में अनुज कुमार, तपेश कुमार, शांतनु पाराशर और आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षकगण कुंभ मेला 2021 हरिद्वार को
समाज कल्याण विभाग, जनपद पुलिस आदि से समन्वय बनाकर भिक्षुक गृह में संपूर्ण व्यवस्थाओं को विधिवत एवं नियम अनुसार कराने का उत्तरदायित्व दिया गया।
रेकी के बाद चिन्हित किये 103 भिक्षुक :—-
बैठकों के मंथन और दायित्व निर्धारण के बाद कुम्भ मेला पुलिस की एक टीमों द्वारा द्वारा हरकी पैड़ी और अन्य क्षेत्रो में रेकी कर वास्तविकता पहचानी

जिसके बाद 103 भिखारियों को , सेनेटाइज कर कोविड एन्टी रेपिड टेस्ट भी कराया गया, रेपिड टेस्ट में सभी भिखारी नेगेटिव निकले।
जिन्हें भिक्षुक गृह रोशनाबाद भेज कर समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त भोजन उपलब्ध कराया गया।
सभी को गर्म पानी से स्नान कराया गया
संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 एवं महंत श्री दामोदर दास श्री बड़ा अखाड़ा उदासीन हरिद्वार द्वारा भिक्षुकों को विंटर थर्मल वेयर, नए गर्म कपड़े एवं नया ऊनी कंबल भी उपलब्ध कराए गए
साथ ही उनसे भविष्य के लिए उनकी इच्छा एवम शारीरिक एवम मानसिक योग्यता अनुसार स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने एवम अभिरक्षा अवधि में ही किसी हुनर के अभ्यास सम्बन्धी चर्चा भी भिक्षुओं के साथ की।
जिसका उद्देश्य सभी भिक्षुओं के अभिरक्षा अवधी समाप्ति उपरांत अपना जीवन व्यवसाय के साथ सम्मानपूर्वक एवमं स्वाभिमान से जीने में सहायता प्राप्त हो सके।
योजना के अतिरिक्त सरकारी मानकों पर योग्य पाए जाने वाले भिक्षुओं को पुलिस लाइन, थानों एवमं वाहिनियों में मेस में संविदा पर रखे जाने का आश्वासन संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा दिया गया।