
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

आर पी सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के वार्ड नंबर 14 में स्थित एक आटा चक्की से मौका पाकर एक चोर दुकान के रुपियों का गल्ला ही ले गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला वार्ड 14 में गैस गोदाम के नजदीक “यादव आटा चक्की” है.
( वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें )
जिसका मालिक राकेश यादव पुत्र गणेश यादव है.
आज रात्रि लगभग सवा दस बजे जब राकेश यादव का ध्यान अपनी दूकान के गल्ले पर गया तो देखा कि गल्ला वहां से गायब था.
उन्होंने अपने भाई अमरेश यादव से इस बारे में पूछा तो उन्होंने भी यही बताया कि आज तक हमने दुकान का गल्ला कभी उस जगह से हटाया ही नही है.
ऐसे में पूरा यादव परिवार हैरान-परेशान हो गया.
जब उन्होंने अपनी दूकान के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा तो सारा माजरा समझ में आ गया.
आज रात लगभग 8 बजकर 37 मिनट पर एक व्यक्ति उनकी आटा चक्की पर आया जिसके पीछे लगता हुआ राकेश यादव का घर है वो कुछ देर के लिये पीछे घर में चले गये
इसी दौरान इस व्यक्ति ने पहले चारों ओर निगाह घुमाकर देखा कि कहीं सीसीटीवी कैमरा तो नही लगा है.
उसके बाद उसने गल्ला खोलने का तीन बार प्रयास किया जिसमें असफल रहने के बाद वो दूकान से सीधा गल्ला लेकर ही चलता बना.
राकेश यादव ने बताया कि वो अपनी आटा चक्की का पैसा अलग से गल्ले में रखते थे चक्की का लगभग सात हजार रुपये का बिजली का बिल आया हुआ है जिसे जमा करने के लिये उन्होंने गल्ले में लगभग साढ़े छह हजार रुपये जोड़े थे जिसे यह चोर गल्ले सहित ले गया है.
इस चोरी की घटना के बारे में उनके द्वारा डोईवाला पुलिस को जानकारी दे दी गयी है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों 16 अक्टूबर को इस आटा चक्की के ठीक सामने संदीप नाम के व्यक्ति की मीट की दुकान में भी चोरी की घटना हो गयी थी जिसका खुलासा हो गया था.