DehradunUttarakhand

उत्तराखंड के इन दो कांस्टेबल को मिला “प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक”

उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है.
अपनी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 06 जिंदगियाँ बचाने के लिए कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया.
पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने आज कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर से अपने कार्यालय में भेंट की और इस उपलब्धि के लिए दोनों कांस्टेबलों को बधाई दी.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : बीती 13 फरवरी से 17 फरवरी, 2023 तक भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित हुई 66th All India Police Duty Meet 2023 के अन्तर्गत शुक्रवार 17 फरवरी, 2023 को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक प्रदान किया.

उल्लेखनीय है कि 05 जुलाई 2019 की रात्रि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली.

आग लगने की सूचना पर चीता मोबाईल ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे। घर पहुंचे तो पता चला कि अल्टो कार में भीषण आग लगी है और आग की लपटे इतनी तेज थी की घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था.

कार की लपटों ने पास ही खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया.

जिसमें घर के अन्दर धुंआ भर गया था। घर के अन्दर विक्रांत कुमार उनकी पत्नी, उनके दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता फंसे थे. कांस्टेबल फैजान और राजेश ने जान की परवाह किए बिना तुरंत ही अपने मुंह पर गीला कपड़ा बांधा और बहुत धुआं होने के बावजूद किसी तरह घर पर फंसे व्यक्तियों के पास पहुंचे.

रोते चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हौसला रखने को कहा.

वही तत्काल दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिला और अन्य व्यक्तियों को सीढ़ी लगाकर एक-एक करके छत से नीचे उतारना शुरू किया.

इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग को बुझाना शुरू किया। दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी सकुशल बच गई। इस साहसिक कार्य के लिए कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक प्रदान किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!