DehradunUttarakhand

ये हैं उत्तराखंड में “चिकित्सा जगत के चमकते रत्न”,डॉक्टर्स डे पर राजधानी देहरादून में हुए सम्मानित

These are the "shining gems of the medical world" in Uttarakhand, honored in the capital Dehradun on Doctor's Day.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर देहरादून में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित “चिकित्सा सेवा सम्मान-2024” कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों के 22 चिकित्सकों और 13 स्वास्थ्य संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव राकेश बिजल्वाण ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “मैं डॉक्टरों को सम्मान देते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

“प्रत्येक डॉक्टर सेवा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हैं

एक डॉक्टर की हमेशा यही भावना रहती है कि उसका मरीज स्वस्थ हो जाये।”

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार और डॉक्टरों के सम्मान को सुनिश्चित करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा, राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। प्रदेश में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए राज्य कैबिनेट ने रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने डॉक्टरों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, डॉक्टरों की जिंदगी 24X 7 अपने मरीजों के प्रति समर्पित है ।

हर वक्त वह मरीजों के लिए जीते हैं। ऐसे जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर को सलाम करता हूं।”

कार्यक्रम में विशेष रूप से उन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जो लंबे समय से पर्वतीय और दुर्गम जनपदों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वक्ताओं ने डॉक्टरों से मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार करने और विशेषकर गरीब मरीजों की देखभाल पर ध्यान देने का आग्रह किया।

विचार एक नई सोच सामाजिक संस्था के संरक्षक डॉ. एसडी जोशी ने बताया कि उनकी संस्था पिछले दस वर्षों से राज्य के हर जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों का भ्रमण कर डॉक्टरों की कार्यशैली और समर्पण का मूल्यांकन करती है।

“हमारा प्रयास रहता है कि पूर्ण समर्पण व निष्ठा के साथ रात-दिन मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाए,” उन्होंने कहा।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अरूण चमोली, सचिव राकेश बिजल्वाण, वरिष्ठ पत्रकार अरूण शर्मा, मनोज इस्टवाल, गुणानंद जखमोला, अमित अमोली, रमन जयसवाल, हरीश कंडवाल, मुकेश कुकरेती, दयाशंकर पांडेय, उमाशंकर कुकरेती, अरूण पांडेय, रजनीश सैनी, प्रकाश भंडारी, संतोष थपलियाल, जगमोहन मौर्य, दीपक जुगरान, एसपी सती, नमित पराशर, अखिल, मोहन पुरोहित, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

इन 22 चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

“22 Heroes in White Coats”

01- डॉ संदीप टंडन, वरिष्ठ फिजीशियन, देहरादून।
02- डॉ वीएस टोलिया, एमबीबीएस, छाती रोग विशेषज्ञ,देहरादून।
03- डॉ अनिल आर्य, चर्म रोग विशेषज्ञ, कोरोनेशन जिला अस्पताल,
04- डॉ के.पी सिंह, वरिष्ठ सर्जन, जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी।
05- डॉ कमलेश भारती, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, देहरादून।

06- डॉ अमरनाथ पांडेय, वरिष्ठ फिजीशियन, मंहत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून।
07- डॉ अमर उपाध्याय, हृदय रोग विशेषज्ञ, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून।
08- डॉ मंजीत सिंह, लोहाघाट, चंपावत।
09- डॉ अतुल उपाध्याय, एमडी, छाती रोग विशेषज्ञ, अगस्तमुनि, रूद्रप्रयाग।
10- डॉ गिरिजा शंकर जोशी, ऑर्थोपैडिक सर्जन, जिला चिकित्सालय, बागेश्वर

11- डॉ अमन सैनी, पैथोलॉजिस्ट, रूड़की, जनपद, हरिद्वाऱ।
12- डॉ सुभांकर अग्रवाल, जनरल सर्जन, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग ।
13- डॉ विजय पांडेय, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ।़
14- डॉ शिवासीस पंत, दंत चिकित्सक, पिथौरागढ़।
15- डॉ आशीष परगंईं, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बागेश्वर।

16- डॉ सचिन चौबे, आर्थोपेडिक सर्जन, राजकीय चिकित्सालय, श्रीनगर
17- डॉ वैभव विशाल, एमडी, जनरल सर्जन,अगस्तमुनि, जनपद रूद्रप्रयाग।
18- डॉ अजय कुमार, एमडी जनरल मेडिसन, जिला चिकित्सालय, चंपावत
19- डॉ जया नवानी, मानसिक रोग विशेषज्ञ, दून मेडिकल कॉलेज,
20- डॉ तरूण जोशी, दंत चिकित्सक, दुगडडा, पौड़ी गढ़वाल

21- डॉ अकंुर ठाकुर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, रूद्रप्रयाग।
22- डॉ अंकुर पांडेय, फिजिशियन, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून।

इन 13 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य कर रही 13 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी इस मौके पेर सम्मानित किया गया। उपनिदेशक सूचना व पी.आर.एस.आई देहादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारिया, मैसकॉट हैल्थ कंपनी की एक्सक्यूजिटिव डॉयरेक्टर कशिश कुकरेजा, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अरूण शर्मा, रंत रैबार संस्था के अमित अमोली, आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के घनश्याम चंन्द्र जोशी, फ्यूजन होटल इंस्टीयूूट ऑफ मैनेजमैंट संस्थान के अरूण चमोली, कलर्ड चैकर्स फिल्म एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वैभव गोयल, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के ललित जोशी, उत्तरजन टुडे परिवार के गुणानंद जखमोला, अमोलाज रेस्टोरेंट के जय प्रकाश अमोला, लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर के राजेश रावत को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!