
देहरादून,16 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने डोईवाला में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय मनदीप बजाज के घर चोरी की वारदात का खुलासा किया है.
इस मामले में चोरी किये गये जेवर की आंशिक बरामदगी सफलतापूर्वक की गयी है.
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 को स्व. मनदीप बजाज की पत्नी नीलम बजाज अपने परिवार के साथ किसी निजी कार्य से देहरादून गयी हुई थी.
जब वह 28 अगस्त 2025 को वापस अपने घर आयी तो उन्हें घर से जेवर चोरी होने का पता चला.
डोईवाला पुलिस ने बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2025 को भानियावाला फ्लाईओवर पर पुलिस चेकिंग चल रही थी.
इसी दौरान उन्होंने 28 वर्षीय महेंद्र नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है.
जिसके पास से नीलम बजाज के घर से चोरी आभूषण की कुछ मात्रा बरामद की गयी है.
बरामदगी का विवरण
घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
( अनुमानित कीमत 01 लाख रु० )
पुलिस टीम
1- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉली ग्रांट
2- उ0नि0 जयवीर सिंह
3- हे0का0 राजीव कुमार
4- कानि0 कुलदीप
5- कानि0 मनोज कुमार (SOG)
6- कानि0 सोनी कुमार (SOG)