CrimeDehradun

डोईवाला में दिनदहाड़े आइटीबीपी जवान के घर में चोरी

डोईवाला में कल दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई जिसमें चोर ने घर में रखे जेवर के ऊपर हाथ साफ कर दिया है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वार्ड नंबर 19 में यह चोरी की वारदात हुई है.

आइटीबीपी सीमा द्वार में तैनात विजय कुमार के घर में यह चोरी हुई है .

उनकी पत्नी बबली अपनी सबसे बड़ी बेटी के साथ दोपहर 2:00 बजे देहरादून चली गई थी.उनकी दोनों छोटी बेटियां अपनी नानी के घर लच्छीवाला गई हुई थी.

रात करीब 9:00 बजे जब बबली अपने घर वापस आए तो घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था.

जैसे ही वह घर के भीतर दाखिल हुई तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था.

माना जा रहा है कि चोर घर की बाउंड्री वाल को फांदकर भीतर आया और उसने अलमारी में रखे लगभग ₹300000 कीमत के जेवर चोरी कर लिए हैं.

इस घटना की सूचना देने पर डोईवाला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.

इस मामले में विजय कुमार के द्वारा डोईवाला कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!