CrimeDehradun

डोईवाला में IAS आईएएस ऑफिसर के घर घुसे चोर

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला में एक वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी की घर पर चोर घुसने की घटना सामने आयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वार्ड नंबर 18, ज्ञान विहार में सीनियर आईएएस अधिकारी विभू गोयल का घर है.

कौन हैं विभू गोयल

वह एक आईएएस अधिकारी हैं विभू गोयल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं उनके पास वर्तमान में पांच प्रभार हैं

Chief Executive Officer, West Bengal State Rural Livelihood Mission

Project Director, KEIIP,

Kolkata Municipal Corporation,

Joint Secretary IT & E Department,

CFO WBHDCL

आईएएस अधिकारी के घर टूटे ताले

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभू गोयल के पड़ोसियों ने देखा उनके अंदर वाले कमरों के ताले टूटे हुए हैं जबकि मैन गेट का ताला लगा हुआ है.

इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गये इन्होने भीतर जाकर देखा कि घर के लगभग आधा दर्जन ताले टूटे हुये हैं पुरे घर चोरों के द्वारा ताले तोड़कर खंगाला गया था इसकी सूचना पड़ोसियों के द्वारा विभू गोयल को दी गयी.

मौके पर पहुंचे रिश्तेदार

पड़ोसियों की सूचना पर हरियाणा से विभू गोयल के रिश्तेदार आज दोपहर लगभग 2:30 बजे डोईवाला पहुंचे जहां उनके द्वारा घर के सभी लगभग आधा दर्जन ताले बदले गये हैं.

यूके तेज से बातचीत करते हुये उनके रिश्तेदार ने बताया कि घर में आजकल कोई नही रहता है विभू गोयल अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर उनकी अधिक व्यस्तता चल रही है.

इस घर में कुछ ख़ास सामान नही है लेकिन घर में घुसे चोरों के द्वारा कुछ नगदी और चांदी के गिलास चुरा लिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि वह इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नही करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि विभू गोयल के पिता अशोक कुमार गोयल भारतीय रेलवे में कार्यरत रहे हैं. वह स्टेशन मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!