
Theft in a house in Kudkawala, Doiwala.
Doiwala police arrested one accused of theft.
बीते दिन डोईवाला के कुड़कावाला गांव के एक घर में चोरी हो गयी घर में किसी की भी उपस्थिति न पाकर चोर ने दिन में ही धावा बोल दिया और लगभग एक घंटे तक वह चोरी के कार्य में लिप्त रहा है.
इस मामले में मकान मालिक की सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर डोईवाला पुलिस द्वारा इस चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
>लगभग 1 घंटे तक चोरी में लिप्त रहा चोर
>चोरी की पूरी वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
>डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया एक आरोपी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कुड़कावाला में स्थित शिव मंदिर के नजदीक महेंद्र सिंह पुत्र स्व. रामकिशन का घर है.
कल सुबह महेंद्र सिंह काम करने के लिए अपने गन्ने के खेत में चले गये जबकि उनकी धर्मपत्नी कृष्णा लोधी लगभग 11:30 बजे अपने किसी काम से देहरादून चली गयी ऐसे में घर में कोई भी उपस्थित नही था.
इस मौके का फायदा उठाकर दोपहर लगभग 3 बजकर 22 मिनट पर एक चोर दाखिल हुआ जिसने घर में प्रवेश करने के लिये तमाम यत्न-प्रयत्न किये यहां तक की सिलाई मशीन से भी दरवाजा तोड़ने के प्रयास किया.
लगभग एक घंटे तक वह घर में उपस्थित रहा इस चोर पर आरोप है कि उसके द्वारा घर में रखी 12000 रुपये की नगदी,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक एटीएम कार्ड और 2 जोड़ी चांदी की पैरों की चुटकी चोरी की है.
डोईवाला पुलिस द्वारा इस मामले में झड़ोंद गांव के रहने वाले अमित कुमार पुत्र मोहन लाल को गिरफ्तार किया गया है.