
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचलित “यूके तेज़” न्यूज़ से जुड़ें,
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : डोईवाला के प्रेमनगर में बीती रात दो चोरों ने बेखौफ होकर ताले चटखाये
और लगभग बत्तीस हज़ार की रकम उड़ाकर आराम से चलते बने।
वीडियो देखें :—
कल रात लगभग 1 बजे प्रेमनगर बाजार की सड़कों पर दो चोर बेखौफ घूमे।
मेन प्रेमनगर बाजार की मुख्य सड़क पर स्थित
अर्जुन अग्रवाल की दूकान का ताला इन दो चोरों ने तोडा।
लेकिन उन्हें दुकान के भीतर घुसने में सफलता नही मिली तो
वो बगल के घर की सीढ़ी से ऊपर चढ़े।
यहां भी उन्हें दाल गलती नजर नही आयी
तो दोनों चोर पांडेय जी वाली गली में निकल पड़े।
यहां दोनों चोर दीवार फांदकर श्री निजानन्द आश्रम
( श्री कृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम ) में घुस गये।
हाथ में (बिना लकड़ी का हत्था लगी) गेंती का अगला हिस्सा लिए
दोनों चोरों ने प्रेमनगर निवासी दीपक बाली के ऑफिस का ताला तोड़ डाला।
दीपक बाली ब्रिटानिया,नेहा मेहंदी आदि कईं कंपनियों के उत्पादों का बिज़नेस करते हैं।
इसी ऑफिस के भीतर घुसे चोरों ने दीपक के लैपटॉप को ऑन करने का प्रयास किया
लेकिन जब वो नही ऑन हो पाया तो उसे वहीं छोड़ दिया।
चोरों ने एक अलमारी में रखी दस के सिक्कों की लगभग सात हजार रुपये की रेजगारी चुरा ली।
पूरा कमरा खंगालते वक़्त जब उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा
तो दोनों चोर दस के सिक्कों की रेजगारी और ब्रिटानिया फ्रूट केक के साथ बाहर जाने लगे
तो तभी उनके हाथ दरवाजे के पीछे एक छोटा बैग हाथ लगा
जिसमें लगभग 27000 रुपये के नगदी रखी थी।
सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची।
तफ्तीश जारी है।