केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
The third eye will keep an eye on 130 booths in Kedarnath by-election
देहरादून ,19 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक अभिनव पहल की गई है।
निगरानी के प्रमुख आयाम
व्यापक कैमरा कवरेज
→ कुल 173 मतदान केंद्रों में से 130 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित
→ 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी
→ पहले केवल 50 प्रतिशत बूथों पर ही कैमरे लगाए जाते थे
वाहन ट्रैकिंग
•चुनाव प्रक्रिया में शामिल 205 वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग
• वाहनों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी
नियंत्रण कक्ष
→ मुख्य और जिला निर्वाचन कार्यालय में समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित
→नोडल अधिकारी करेंगे पूर्ण निगरानी
→वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की निरंतर निगरानी
चुनाव आयोग का उद्देश्य
• निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना
•मतदान प्रक्रिया को निर्भीक और निष्पक्ष बनाना
•मतदाताओं का विश्वास बढ़ाना
महत्वपूर्ण तथ्य
→अब तक के चुनावों में सबसे अधिक कैमरा कवरेज
→उन्नत तकनीक का उपयोग कर निगरानी व्यवस्था
→प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने की क्षमता