CrimeDehradunVideo

डोईवाला के लच्छीवाला में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर

The thief was caught red handed in Lachhiwala of Doiwala

देहरादून,3 सितम्बर 2025 : बीती रात/सुबह डोईवाला के लच्छीवाला में एक चोर को घर से रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला सामने आया है.

जिस बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.

इस चोर के साथी मौके से फरार हो गये हैं

जो अपने साथ सोने का सामान भी ले गये हैं

घर के स्वामिनी राखी क्षेत्री द्वारा इस मामले में एक लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला में नरेश क्षेत्री पुत्र बलबीर क्षेत्री नाम का एक व्यक्ति रहता है.

जिसे लोग पप्पू के नाम से पुकारते और जानते हैं.

बीती रात्रि नरेश उर्फ़ पप्पू और उसकी पत्नी राखी लच्छीवाला स्थित अपने घर में सोये हुए थे.

जबकि उनके बच्चे अपनी ताई के घर लुधियाना गये हुए थे.

रात्रि/सुबह लगभग 3:20 बजे अचानक उनके घर की जाली उखाड़कर चोर ने घर की चटखनी खोल दी.

जिसके बाद चोर घर के भीतर घुस गया.

चोरी को अंजाम के दौरान जब खटपट की आवाज हुई.

तो पति-पत्नी की नींद खुल गयी.

तभी चोर उन्हें जागता देखकर तेजी से दरवाजे से बाहर भागा.

दोनों पति-पत्नी ने जब उसका पीछा किया तो घबराकर चोर घर के बाहर खड़ी पप्पू की कार से टकराया.

जिसके बाद वह मुख्य मार्ग पर स्थति एक गैराज के बाहर पत्थर और पानी पर फिसलकर गिर पड़ा.

क्षेत्री दंपत्ति ने झट से चोर को मौके से दबोच लिया.

क्षेत्री दंपती के शोर मचाने पर आस-पास के पड़ोस जाग गये.

दावा है कि चोर के पास से सोने की चेन,बाली,और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

जबकि कुछ अन्य सोने का सामान अब भी गायब बताया जा रहा है.

आरोप है कि चोर के साथी सोने की चेन और नाक की लौंग लेकर घटनास्थल से फरार हो गये हैं

नरेश क्षेत्री ने इस संबंध में 112 नंबर पर सूचना दी.

जिसके बाद डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस द्वारा चोर को अपनी हिरासत में ले लिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह चोर केशवपुरी बस्ती,डोईवाला का है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!