
Dehradun :आज सीबीएसई के द्वारा क्लास 12th और 10th के एग्जाम रिजल्ट घोषित किये गये
जिसमें डोईवाला के माजरी ग्रांट स्थित Holy Angel Senior Secondary School होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट बेहतरीन रहा है
होली एंजेल स्कूल के डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती ने सभी सफल बच्चों,स्कूल टीचिंग स्टाफ और अभिभावकों को अच्छे रिजल्ट आने पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं
डॉ बछेती ने कहा कि होली एंजेल टीचिंग के क्षेत्र में देश के सबसे बेहतरीन मेथड्स और टेक्नोलॉजी को अपना रहा है जिसका प्रभाव आने वाले समय में और भी ज्यादा निखर कर आएगा.
स्कूल प्रिंसिपल जॉन डेविड नंदा ने कहा कि स्कूल द्वारा प्रयास किया जाता है कि प्रत्येक स्टूडेंट की प्रतिभा को निखारा जाये जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सके
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
आज घोषित किये गये स्कूल रिजल्ट में 12वीं कक्षा की छात्रा महक गुप्ता ने 94.8 फ़ीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंशु कुमारी 94.6 फ़ीसदी अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंशिका सैनी 86.2, सुनील 85.4, फ़ीसदी अंक प्राप्त किए।
इसी क्रम में दसवीं कक्षा में नेहा रावत ने 94. 8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्राची ने 94 फ़ीसदी अंक लेकर प्राप्त किया तृतीय स्थान पर मनीष कुमार 91. 6, व अंजना बगियाल 91.4, फ़ीसदी अंक प्राप्त किए ।
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती एवं प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया