DehradunPoliticsUttarakhand

केंद्रीय मंत्री ‘निशंक’ के स्वास्थ्य की कामना के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ अनुष्ठान

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए कार्यकर्ताओं ने कालुसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक और यज्ञ किया।

डोईवाला के कालुसिद्ध बाबा मंदिर में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के स्वास्थ्य के लिए यज्ञ करते हुए उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्त्ता

हिंदू धर्म के अंतर्गत माना जाता है कि किसी व्यक्ति के आरोग्य के लिए वैदिक मंत्र उच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां डाली जाए तो अमुक व्यक्ति को इसका लाभ अवश्य होता है।

इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज डोईवाला के कालू सिद्ध बाबा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया।

यहां कार्यकर्ताओं ने निशंक के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना यज्ञ किया।

इसके साथ ही मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए डॉक्टर निशांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने बताया डॉ रमेश पोखरियाल निशंक स्वास्थ्य कारणों से एम्स दिल्ली में भर्ती है।

जहां उनका उपचार चल रहा है।

आज हम सभी के द्वारा उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से कामना की गई है।

आज यज्ञ अनुष्ठान के कार्यक्रम में कैम्प कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर , रविन्द्र बेलवाल सांसद प्रतिनिधि (मीडिया ),
  राम लाल कोठारी , नरेंद्र सिंह नेगी विधानसभा प्रभारी, मयूर गैरोला , सुलोचना कोठारी , रोहित बडोला , नितिन कोठारी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!