Dehradun

डोईवाला के गोवर्धन मंदिर की “शिव बारात” ने दिव्य दर्शन और हैरतअंगेज करतब से बांधा समां

The "Shiv Baraat" of Doiwala's Govardhan Temple enthralled the audience with divine darshan and amazing stunts

देहरादून,25 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :आज डोईवाला के प्रसिद्ध श्री गोवर्धन बालापुरी मंदिर द्वारा शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया.

जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पारंपरिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना दिया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

आकर्षक वेशभूषा और प्रस्तुतियां

शिव बारात में कलाकारों ने शिव-पार्वती का रूप धारण कर विशेष आकर्षण का केंद्र बने.

भगवान शिव की वेशभूषा में कलाकार ने शरीर पर भस्म, गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर जटाओं का मुकुट और त्रिशूल धारण किया था.

पार्वती का रूप धारण करने वाली कलाकार ने साड़ी, सुनहरे आभूषण और माथे पर शानदार बिंदी से अपनी वेशभूषा को पूर्ण किया।

दोनों कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए तांडव और लास्य नृत्य ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

शिव के तांडव में कलाकार की ऊर्जावान मुद्राएं और रौद्र अभिव्यक्ति देखने लायक थी.

जबकि पार्वती के लास्य नृत्य की सौम्य और लयबद्ध प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हैरतअंगेज करतब

बारात में विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे विशेष कलाकार, जिन्होंने मुंह से आग निकालने जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाए।

इन कलाकारों ने अपने विशेष कौशल से दर्शकों को चकित कर दिया।

साथ ही अन्य कलाकारों करतब का भी प्रदर्शन किया,

जिसे देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए.

बैंड और धार्मिक भजन

शोभायात्रा में अलग-अलग बैंड और DJ भी शामिल रहे,

जिन्होंने ढोल-नगाड़ों की थाप पर धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी.

ये बैंड अपने रंग-बिरंगे परिधानों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पूरी शोभायात्रा में ऊर्जा का संचार करते रहे.

भोले के भजनों और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

मनोहारी झांकियां

ट्रैक्टर ट्रॉली पर सजाई गई मनोहारी धार्मिक झांकियों ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।

इन झांकियों में पौराणिक प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शाया गया था.

हर झांकी की सजावट में फूलों, रंग-बिरंगे कपड़ों और पारंपरिक सामग्री का प्रयोग किया गया था.

भगवान शिव का अलौकिक श्रृंगार और युवाओं का उत्साह

श्री गोवर्धन मंदिर के स्वामी निरंजन ने कहा कि सनातन परंपरा में भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं

महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का एक पर्व है

जिसे बड़ी धूमधाम के साथ प्रत्येक वर्ष गोवर्धन मंदिर के द्वारा मनाया जा रहा है

आज शिव बारात के साथ ही मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाएगा

और कल महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव के अलौकिक शृंगार के साथ भक्तों के दर्शन के लिए गोवर्धन मंदिर में कपाट खोल दिए जाएंगे

परसों मंदिर में शिव भक्तों के लिए इस उपलक्ष में एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है

गोवर्धन मंदिर से जुड़े शिव भक्त सचिन मेहता ने कहा की महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात अनूठी और अद्भुत रही है

एक अन्य शिव भक्त यश सोनकर ने कहा कि इस वर्ष विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी उत्साह जनक रही है

जिससे यह परंपरा आने वाली पीढियां तक जीवित रहेगी

शोभायात्रा का मार्ग

यह शानदार शोभायात्रा डोईवाला के गोवर्धन मंदिर से शुरू होकर सुगर मिल बाजार, मुख्य चौक बाजार से होते हुए वापस मंदिर पहुंची

इस अवसर पर गोवर्धन मंदिर के स्वामी निरंजन,स्वामी ब्रह्मानंद ,सचिन मेहता, यश सोनकर ,सुरेश चंद ,सुनील ,सतीश ,रोहित सैनी, दिनेश सैनी, अजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!