रात्रि में साइकिल पर अकेला घूम रहा था बिछड़ा बालक,डोईवाला पुलिस ने मिलाया परिजनों से
देहरादून : रात के समय साइकिल पर घूम रहे एक नाबालिग बच्चे को देखकर जब कुछ संदेह हुआ तो पुलिस हरकत में आई और इस बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के प्रयास में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल डोईवाला पुलिस को रात लगभग 8:30 बजे एक सूचना मिली कि एक नाबालिक बच्चा भानियावाला में साइकिल से घूम रहा है जिसके बारे में संभावना जताई गई कि वह अपने घर से बिछड़ गया है.
इस सूचना के मिलने पर इंस्पेक्टर डोईवाला के द्वारा इस सूचना को पर्याप्त गंभीरता के साथ लिया गया और जौलीग्रांट चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर उत्तम सिंह रमोला को निर्देश दिया गया कि वह मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करें
इसके बाद जौलीग्रांट पुलिस इस बालक को डोईवाला कोतवाली में ले आई.
जानकारी करने पर मालूम चला कि बच्चे की उम्र 13 साल है और वह ऋषिकेश के चंद्रभागा का रहने वाला है.
इस लड़के के परिवार वालों को सूचित करने के लिए डोईवाला कोतवाली ने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क किया और इस बालक के संबंध में सोशल मीडिया से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया.
ऋषिकेश कोतवाली से संपर्क करने पर इस बालक के संबंध में जानकारी देकर परिवार वालों का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया इस बालक के परिवार वालों को कॉल करने पर उन्हें बताया गया कि उनका बालक डोईवाला कोतवाली में है.
इस बालक की बहन और जीजा डोईवाला कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस द्वारा सकुशल इस बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह