सचिव ने की उत्तराखंड में “बारिश व बर्फबारी” की समीक्षा,अधिकारियों को 24X 7 अलर्ट के निर्देश
The secretary reviewed the "rain and snowfall" situation and instructed officials to remain on 24/7 alert.

देहरादून,24 जनवरी 2026 : उत्तराखंड में बारिश और बर्फ़बारी से उत्पन्न समस्या को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है
उन्होंने सभी परिस्थितियों से सक्षमता से निपटने को कहा है
ताकि आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े
उन्होंने आपातकालीन स्थितियों से निपटने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से अलर्ट मोड पर रहने को कहा है
आज सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने राज्य में वर्षा, बर्फबारी एवं कोहरे के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने की बात कही
उन्होंने अधिकारियों को 24X7 अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Chief Minister Pushkar Singh Dhami भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
वह नियमित तौर पर अपडेट ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने बंद मार्गों, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की स्थिति तथा विभिन्न स्थानों पर वाहनों एवं व्यक्तियों के फंसे होने की घटनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी से प्रभावित मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारु किया जाए
तथा सड़क खोलने की मशीनरी एवं संसाधनों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय टीमें लगातार फील्ड में तैनात रहें,
ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में वाहन या व्यक्ति फंसे होने की सूचना प्राप्त होती है,
तो जिला प्रशासन तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करे।
दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिव ने शीतलहर एवं बर्फबारी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों तथा अन्य संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा एवं आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह भी निर्देश दिए कि सभी जनपद आपातकालीन संसाधनों, मानव बल एवं उपकरणों को पूर्ण रूप से तैयार अवस्था में रखें
तथा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को स्थिति से निरंतर अवगत कराते रहें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह सक्रिय है।
सचिव श्री सुमन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
तथा किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन या संबंधित आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।
इस अवसर पर सचिव आनंद स्वरूप, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी के साथ ही उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।






