दून पब्लिक स्कूल भानियावाला में”पिकलबॉल” खेल मैदान का हुआ उद्घाटन
The "Pickleball" sports ground was inaugurated at Doon Public School, Bhaniyawala.

देहरादून : दून पब्लिक स्कूल भानियावाला के “सरोजिनी स्पोर्ट्स अकादमी” में “पिकलबॉल” कृत्रिम खेल मैदान का उद्घाटन हुआ.
इस खेल मैदान का उद्घाटन दून पब्लिक स्कूल के मुख्य सचिव सोहन लाल रतूड़ी ने किया.
क्या कहा श्री रतूड़ी ने
श्री रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “खेल” बच्चों के सुनहरे भविष्य में मददगार साबित हो रहे है.
हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड ने खेलो में बहतरीन प्रदर्शन किया है.
हमारे स्कूल द्वारा बच्चों को विभिन्न खेलो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है
जिसमे “पिकलबॉल” कृत्रिम खेल मैदान का उद्घाटन किया गया है
जिसके द्वारा बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाएगे.
स्कूल निदेशक विनय रतूड़ी ने बताया कि हमारे विद्यालय के “सरोजिनी स्पोर्ट्स अकादमी” में राष्ट्रीय स्तर के कृत्रिम बास्केटबॉल मैदान के बाद यह दुसरा कृत्रिम खेल मैदान है.
जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं.
क्या है “पिकलबॉल” खेल
पिकलबॉल एक सरल पैडल गेम है
जो बैडमिंटन के आकार के कोर्ट पर टेनिस नेट के ऊपर बेसबॉल के आकार की विफलबॉल से खेला जाता है.
स्कोरिंग केवल सर्व करने वाली टीम ही अंक अर्जित कर सकती है.
अंक तब प्राप्त होते हैं जब विरोधी टीम वैध रूप से गेंद सर्व करती है और
उसे वापस नहीं कर पाती, या फिर रैली जीतकर अंक प्राप्त किए जाते हैं.
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सोमिल रतूड़ी, प्रधानाचार्य रनबीर सिंह नेगी, उपप्रधानाचार्य राजशेखर मिश्रा,एच ओ डी थमन थापा, विद्यालय के शिक्षकगंण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जेपी सकलानी द्वारा वेदिक मंत्रोच्चारण एवं तिलक अभिषेक किया.







