वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : नगर पालिका परिषद डोईवाला के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने एक ज्ञापन आज संबंधित पालिका अधिकारी को सौंपा है.
यूके तेज से बात करते हुए अधिवक्ता साकिर हुसैन ने बताया है कि नगर पालिका डोईवाला का क्षेत्र विस्तार तो पहले ही हो गया है लेकिन अभी भी कुछ स्थान ऐसे छूटे हुए हैं जहां विकास की किरण देखने को लोग तरस रहे हैं.
अधिवक्ता साकिर हुसैन ने नगर पालिका परिषद को आज एक ज्ञापन सौंपते हुए उनका ध्यान आकर्षित किया है कि पालिका क्षेत्र अंतर्गत माधोवाला गांव को जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट नही लगी हुई हैं.
साकिर हुसैन ने कहा है कि डोईवाला के वार्ड नंबर 17 के अंतर्गतमाधोवाला गांव आता है यह एक घनी आबादी वाला गांव है.
इस क्षेत्र में जहां नदी का रास्ता है,जंगल का रास्ता है वही जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है इस सड़क से रात-दिन बड़ी संख्या में स्थानीय व्यक्तियों की आवाजाही होने के साथ ही वाहनों का ट्रैफिक बना रहता है.
इसलिए जनहित में डोईवाला के वार्ड संख्या-17 के अंतर्गत माधोवाला गांव की रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी चाहिए.