देहरादून के सूखे नाले की बदबू के रहस्य का हुआ पर्दाफाश,3 लाशें बरामद
The mystery of the stink of Dehradun's dry drain exposed, 3 dead bodies recovered
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने सनसनी फैला दी है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।
मामला इतना पेचीदा है कि एसएसपी देहरादून ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया वह हर संभव तरह से इस मामले के जल्द खुलासे में जुटे हुए हैं
25 जून 2024 की शाम को बडोवाला क्षेत्र के एक सूखे नाले से आ रही बदबू ने एक ऐसे रहस्य का पर्दाफाश किया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें कूड़े के ढेर में दो शव मिले।
लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत थी।
जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ – एक महिला का सड़ा-गला शव भी था
क्या यह एक ही परिवार की त्रासदी है ?
क्या यह किसी सीरियल किलर का काम है ?
या फिर कोई और रहस्य छिपा है इन शवों के पीछे ?
पुलिस के हाथ एक रहस्यमय बैग लगा है, जिस पर “मुंबई” लिखा है।
क्या इसका कोई कनेक्शन है इस मामले से ?
क्या मृतकों का संबंध मुंबई से है ?
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए सवाल उठ रहे हैं।
आसपास के जिलों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स खंगाली जा रही हैं।
बिजनौर से कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन क्या वे इस पहेली को सुलझा पाएंगे ?
एसएसपी देहरादून खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। हर कोने में तलाश जारी है।
लेकिन सवाल यह है कि क्या पुलिस इस रहस्य को सुलझा पाएगी ? और सबसे बड़ा सवाल – अगर शव मिल गए हैं, तो क्या और भी हैं ?
देहरादून अब एक बड़े रहस्य में उलझ गया है।
हर किसी की नज़रें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।
क्या होगा इस केस का अंजाम ? आने वाले दिन क्या नए खुलासे लेकर आएंगे ?
आइये एक बार फिर से समझते हैं घटनाक्रम को
बदबू से उठे रहस्य का पर्दाफाश
25 जून 2024 की सायं थाना पटेलनगर के बडोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे एक सूखे नाले से बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर पटेलनगर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पाया कि सूखे नाले में कूड़े के ढेर के नीचे दो शव पड़े हैं, जिनसे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।
एसएसपी देहरादून की तत्परता
देर सायं घटना का पता चलने पर और घटना स्थल के आस-पास जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल घटनास्थल पर सर्च अभियान न चलाने का निर्णय लिया।
इसके साथ ही, उन्होंने प्रातः होते ही अलग-अलग टीमों को घटना स्थल और उसके आस-पास के जंगल में कॉम्बिंग/सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए।
रात्रि के समय घटना स्थल को सुरक्षित रखने के लिए दो कांस्टेबलों को ड्यूटी पर तैनात किया गया।
सर्च अभियान में चौंकाने वाली खोज
आज प्रातः पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान कूड़े के ढेर को हटाने पर वहां से एक महिला का सड़ा-गला शव मिला।
पहले मिले दोनों शव भी काफी पुराने होने के कारण पहचानना मुश्किल था।
परिस्थितियों को देखकर संभावना थी कि ये शव एक 20-22 वर्ष की महिला और उसके छोटे बच्चे के हो सकते हैं।
परंतु आज एक और महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि सभी शव एक ही परिवार के हैं।
डॉग स्क्वाड और गुमशुदगी की जांच
पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के जंगलों में डॉग स्क्वाड की सहायता से कॉम्बिंग/सर्च अभियान चलाया।
सभी थानों में हाल के दिनों में किसी महिला और उसके बच्चों की गुमशुदगी की जांच की गई, परन्तु ऐसी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं पाई गई।
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के आस-पास के जिलों में भी जांच की गई, जिसमें बिजनौर में एक महिला और उसकी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली। पुलिस टीमों द्वारा वहां जाकर जानकारी एकत्र की जा रही है।
बैग से मिला सुराग
सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें ‘मुंबई’ लिखा हुआ था।
बैग में कुछ आर्टिफिशियल ज्वैलरी, बच्चों के नए और पुराने कपड़े, और अन्य सामान मिला।
पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर इस दिशा में भी जांच शुरू की है। आसपास के काम करने वाले और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।
एसएसपी की सतर्क निगरानी
एसएसपी देहरादून ने सुबह से ही घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में सर्च और कॉम्बिंग अभियान चलाया।
वे स्वयं पटेलनगर, ISBT, और नयागांव चौकी क्षेत्र में जाकर अलग-अलग लोगों से लगातार जानकारी जुटा रहे हैं।