कल होगा डोईवाला-दूधली सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास
The foundation stone for the widening of the Doiwala-Dudhli road will be laid tomorrow.
देहरादून,7 दिसंबर 2025 : बहुप्रतीक्षित डोईवाला-दूधली सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कल होने जा रहा है क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला इसका शिलान्यास करेंगें.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल डोईवाला-दूधली सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है.
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला यह शिलान्यास करेंगें.
कल सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम होने जा रहा है.
नागल ज्वालापुर बीएसएनल टावर के पास दूधली रोड-मोथरोवाला मार्ग का यह शिलान्यास कार्यक्रम होने जा रहा है.
लगभग 13 करोड़ से अधिक लागत से इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य होने जा रहा है .
विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि धामी सरकार जनहित कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है.
दूधली-मोथरोवाला मार्ग के चौड़ीकरण से आम जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी ने शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर हर्ष व्यक्त किया है.
श्री नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार में डोईवाला का चहुमुखी विकास किया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस नेता उमेद बोरा ने कहा कि दूधली मार्ग चौड़ीकरण आम जनता के संघर्ष का परिणाम है.
श्री बोरा ने कहा कि विगत वर्षों में चौड़ीकरण के अभाव में सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर कईं लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
विधान सभा सत्र और अन्य अवसरों पर भी मुख्य मार्ग का ट्रैफिक इस सड़क पर डाइवर्ट कर दिया जाता है.
जिससे आम जनता का जीवन संकट में आ जाता है.









