Dehradun

डोईवाला सुगर मिल बंदी की प्रथम सूचना जारी

First notice of closure of Doiwala sugar mill released

डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला देहरादून को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को मिल बंदी की प्रथम सूचना जारी की गई है

जिसमें बताया गया है कि आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022 -23 के लिए इस डोईवाला चीनी मिल को मिल गेट के अलावा 53 बाहरी गन्ना क्रय केंद्र सुरक्षित/अभ्यर्पित किए गए थे

जिसमें देहरादून जिले की डोईवाला समिति के पांच, देहरादून समिति के बीस, जिला हरिद्वार की ज्वालापुर समिति के 6, इकबालपुर रुड़की समिति के 20 लक्सर समिति का एक और हिमाचल प्रदेश की पावटा समिति के दो गन्ना क्रय केंद्रों को संचालित किया गया था

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

First notice of closure of Doiwala sugar mill released

देहरादून :मुख्य गन्ना प्रबंधक के द्वारा आज 1 अप्रैल को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है जिसमें बताया गया है कि उपरोक्त क्रय केंद्रों में से गन्ने की अत्यधिक कमी/संपूर्ण गन्ना क्रय करने के बाद डोईवाला समिति का एक ,देहरादून समिति के चार ,ज्वालापुर समिति का एक, रुड़की समिति के 12 ,कुल 18 बाहरी गन्ना क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है

तथा अन्य शेष संचालित बाहरी गन्ना क्रय केंद्रों पर उपलब्ध गन्ना अति शीघ्र समाप्त हो जाने की प्रबल संभावना है

अधिकांश कृषकों के पास बहुत कम मात्रा में गन्ना अवशेष है जिसको मिल हित में अति शीघ्र आपूर्ति करवाना आवश्यक है

अनुमान है कि संचालित गन्ना क्रय केंद्रों तथा मिल गेट पर उपलब्ध अवशेष गन्ने की पेराई चीनी मिल दिनांक 5 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लेगी

मिल बंदी की प्रथम सूचना में कहा गया है कि डोईवाला चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी कृषकों से अनुरोध किया गया है कि उनके पास चीनी मिल को आपूर्ति योग्य जो गन्ना उपलब्ध है उसकी आपूर्ति चीनी मिल को 5 अप्रैल 2023 तक अनिवार्य रूप से कर दी जाए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!