DehradunUttarakhand

“सत्यार्थ ग्रुप ऑफ इंडिया” का वार्षिक महोत्सव हुआ संपन्न,डोईवाला के इस व्यक्ति को किया सम्मानित

The annual festival of "Satyarth Group of India" concluded successfully, and this person from Doiwala was honored.

देहरादून : देहरादून में सत्यार्थ ग्रुप ऑफ इण्डिया का 11वाँ राष्ट्रीय महाअधिवेशन, महासम्मेलन एवम् राष्ट्रीय सम्मान समारोह संपन्न हुआ.

यह कार्यक्रम दिनॉक 13,14 व 15 जनवरी 2026 को वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, आयोजित किया गया.

इस सम्मान / पुरस्कार कार्यक्रम में डोईवाला के निवासी को सम्मानित किया गया है.

यह सम्मान सत्तीवाला के रहने वाले “कल्याण सिंह” को 2016 में स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी, डोईवाला, में सेवाये प्रदान करने हेतु दिया गया.

यह सत्यार्थ ग्रुप ऑफ इंडिया के सत्यार्थ टाइम्स समाचार पत्र व सत्यार्थ सेवा संस्थान द्वारा सम्मानार्थ सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान, नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड “चिकित्सा एवं जनसेवा” में उत्कृष्ट सेवाये प्रदान करने हेतु दिया गया है.

मकर संक्रांति 14, जनवरी 2026 को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर विधायक, डॉ. वाचस्पति कुलवंत , प्रो. वाइस चांसलर (पूर्व), पतंजलि यूनिवर्सिटी रहे.

इस कार्यक्रम में सम्मान / पुरस्कार हेतु चयनित किया गया :-
1. सत्यार्थ स्वर्णिम सम्मान नेशनल एक्सीलेंसी एवार्ड 2026
2. सत्यार्थ भारत केसरी पुरस्कार
3. सत्य कीर्ति लाइफटाईम ऐचीवमेंट अवार्ड 2026 (राष्ट्रीय)
4. सत्यार्थ अभिनंदन सम्मान 2026
5. क्यूट डॉल ऑफ द ईयर 2026, सत्यार्थ नेशनल आईकोनिक अवार्ड 2026

विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदंबा प्रसाद सिंह, चेयरमैन, भ्रष्टाचार निरोधक जांच विभाग, भारत नरेंद्र सिंह रावत , एडमिनिस्ट्रेशन हेड, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून,
शिक्षाविद् डॉ. राहुल वर्मा , एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, नजीबाबाद मनोज वर्मा, दानवीर समाजसेवी विभूति, आशीर्वाद ज्वैलर्स, देहरादून भजनोपदेशक एवं गायक आर्य राजकिशोर रिंकू , यमुनानगर, हरियाणा राष्ट्र कवि आर्य आचार्य हेमंत कुमार, दूरदर्शन टीवी, अजमेर, राजस्थान रहे

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru