Dehradun

डोईवाला का अग्रवाल परिवार करवा रहा “श्रीमद भागवत कथा”

 

देहरादून 20 जनवरी,2026 : डोईवाला के प्रसिद्द अग्रवाल परिवार के द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है.

यह आयोजन 26 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक चलेगा

प्रसिद्द व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल द्वारा इस आयोजन को लेकर जानकारी साझा की गयी है

श्रीमती निशा अग्रवाल द्वारा अपने पति स्वर्गीय ताराचंद अग्रवाल और परिजनों की स्मृति में यह आयोजन कराया जा रहा है

यह आयोजन डोईवाला के ऋषिकेश रोड़ स्थित श्री बालाजी फार्म में किया जा रहा है

वृन्दावन वाले प्रसिद्द कथा व्यास पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी अपने मुखारविंद से कथा अमृत की वर्षा करेंगें

26 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक यह कथा प्रतिदिन 3 बजे से सांय 7 बजे तक चलेगी

दिनांक 26 जनवरी 2026 को को प्रातः 11 बजे से डोईवाला की अग्रवाल धर्मशाला से कलश यात्रा कथा स्थल श्री बालाजी फार्म के लिए प्रस्थान करेगी

इसी दिन दोपहर 3 बजे से भागवत महातम्य प्रारंभ होगा

कथा में अलग-अलग दिवस कपिल देवहूति संवाद,सती चरित्र,ध्रुव चरित्र,नरसिंह अवतार,वामन अवतार,श्री राम जन्मोत्सव,श्री कृष्णा जन्मोत्सव,बाल लीलायें,श्री गिरिराज पूजन,छप्पन भोग,श्री नाथ जी अभिषेक, महारास,श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह,द्वारिका लीला,सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष,व्यास पूजन का वाचन किया जायेगा

दिनांक 2 फरवरी 2026 को पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन किया जायेगा

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru