CrimeDehradunExclusive

तेलीवाला मस्जिद की रुपयों से भरी इमदाद (चंदे) की पेटी लेकर चोर फरार

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आज दोपहर डोईवाला अंतर्गत तेलीवाला

गांव में मस्जिद की इमदाद पेटी

लेकर चोर फरार हो गया है।

नगर पालिका के वार्ड-15 तेलीवाला के

सभासद अब्दुल कादिर से प्राप्त जानकारी के

अनुसार तेलीवाला मस्जिद की इमदाद यानि

चंदे की पेटी जिसे मस्जिद भीतर होने की वजह

से बाहर की आबिद लाला की दूकान पर रखा गया था

आज दिन दहाड़े चोरी हो गयी।

आज दोपहर स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आये

जिनमे से एक युवक ने लगभग डेढ़ बाई डेढ़ फ़ीट

की लकड़ी की बनी रुपियों की चंदे की पेटी को

बाइक की टंकी पर रखा और देखते ही देखते रफूचक्कर हो गये।

इन दो युवकों में से एक युवक कुछ दूर

रास्ते में बाइक से उतरकर भाग निकला है। 

इस रमजान जो कि 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है,

पर इस पेटी के पिछले एक वर्ष का चंदा निकाला जाना था।

पिछले साल रमजान पर इस पेटी से लगभग

35000 रुपये की रकम निकाली गयी थी।

पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!