
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
टिहरी गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आकर जब साथ के दो अध्यापकों की आसमयिक मृत्यु हो गयी तो अध्यापकों ने ऑनलाइन श्रद्धांजलि देकर अपने भाव व्यक्त किये।
ये मामला है टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक का।
विकासखंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल के उपशिक्षा अधिकारी निर्देश पर
बीती 12 मई को सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने इस ऑनलाइन श्रद्धांजलि कार्यक्र्म “तेरी यादें” का आयोजन किया।
जिसके माध्यम से भगवान से दिवंगत आत्माओ के लिए शांति एवं उनके परिवारो को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रार्थना भी की गयी।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में 123 शिक्षको ने प्रतिभाग किया ओर स्वर्गीय श्री मोहन प्रकाश,संकुल समन्वयक,खसेती व स्वर्गीय श्री धीरज मनी नैथानी,शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय,कोट को अपने साथ गुजारे हुए पलो को याद करते हुये नम आँखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपशिक्षा/खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि दोनों अध्यापकों का असमय यूं चले जाना न केवल शिक्षा विभाग द्वारा योग्य और प्रतिभावान शिक्षकों को खोना है बल्कि यह मेरी भी निजी और अपूर्णीय क्षति के सामान है।
सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों दिवंगत अध्यापकों को समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताया।
सभी शिक्षको द्वारा बार-बार एक ही बात को दोहराया गया कि पुरा भिलंगना शिक्षक परिवार सभी शिक्षक साथियों के साथ एक जुट होकर खड़ा है।
इस कार्यकम मे सी0पी0 तिवारी ,धनी राम थपलीयल,सुनीता रतुड़ी,
भगवान सिंह राणा,सतेन्द्र बिष्ट,चंदरवीर नेगी,दिव्या जोशी,सीमा रावत,
विक्रम लाल शाह,राखी डंगवाल,अबला रही,सरोजनी रावत,
विजय प्रसाद रतुड़ी,तेजिंदर सिंह कोहली,महवीर धनियाल,
मनमोहन नौटियाल,रामानुज बहुगुणा,उमेद सिंह नेगी आदि
शिक्षक/शिक्षिकाओे ने अपने भावुक विचारो के
माध्यम से अपने साथी अध्यापकों को याद किया।