Dehradun

( दुःखद ) कोविड संक्रमण से युवा शिक्षक पंकज सकलानी की मृत्यु

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कोरोना संक्रमण से ग्रसित डोईवाला के निवासी पंकज सकलानी की आज मृत्यु हो गयी है।जिससे शिक्षक समाज और डोईवाला वासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।

देहरादून : शिक्षक पंकज सकलानी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला निवासी पंकज सकलानी पुत्र धर्मानंद सकलानी का आज कोरोना संक्रमण की वजह से इलाज के दौरान निधन हो गया है।

43 वर्ष के पंकज सकलानी चकराता में शिक्षक थे।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर बीती 5 मई को पंकज सकलानी और उनके पिता धर्मानंद सकलानी दोनों को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था।

बीती 9 मई रविवार को पंकज के पिता का इलाज के दौरान निधन हो गया था।

जिनकी कल तेहरवी थी।

लेकिन परिजनों के द्वारा पंकज को उसके पिता की मृत्यु के बारे में नही बताया गया था।

लेकिन दो दिन पूर्व उनके एक मित्र ने उन्हें पिताजी की मृत्यु की खबर दे दी थी।

वेंटीलेटर की आवशयकता को देखते हुए कल पंकज सकलानी को कोरोनेशन से हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

जहां आज सुबह लगभग 7:30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी है।

परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को ऋषिकेश के सम्पूर्णानन्द घाट ले जाया गया है

जहां उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!