दून पब्लिक स्कूल,भानियावाला की 10 वीं में तनीषा 96 % अंकों और 12वीं में 93 % अंकों के साथ आदित्य स्कूल टॉपर
Tanisha of Doon Public School, Bhaniyawala is topper in 10th with 96% marks and Aditya School topper in 12th with 93% marks.
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने आई०सी ०एस०ई० की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दून पब्लिक स्कूल, भानियावाला का आई०सी ०एस०ई० (10) व आई०एस०सी० (12) बोर्ड रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल की छात्रा तनीषा चमोली ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दसवीं में व आदित्य व्यास ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाहरवीं के विज्ञान वर्ग में अनुष्का रावत ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व प्रियांशी गोदियाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाहरवीं के वाणिज्य वर्ग में कृतिका गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अनुष्का पुंडीर ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व प्रियांशु नौटियाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दसवीं कक्षा में ध्रुव कठैत ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व पार्थ कला ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी ने बताया की विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप हमें उत्तम परीक्षा परिणाम मिलता है।
विद्यालय की डायरेक्टर सरोजिनी रतुड़ी ने सभी सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के सचिव एस०एल०रतूड़ी ने बताया कि हम अपने विद्यालय में उत्तम शैक्षणिक माहौल के निर्माण छात्रों की प्रथम कक्षा से ही करना प्रारम्भ कर देते हैं
जिसके परिणाम स्वरुप विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय परिणाम देकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय प्रबंधक सोमिल रतूड़ी ने बताया कि विद्यालय के छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक कार्यकर्म कठिन अनुशासन के साथ चलता है
जिसके परिणाम स्वरुप हमारे छात्र शैक्षणिक क्रियाकलापों के अलावा अन्य सांस्कृतिक व खेल-कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र प्रसाद सकलानी ने भी सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के अलावा हमारे कुछ छात्रों का चयन अभी हाल ही में जिला स्तरीय बास्केट बॉल टीम में हुआ है।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अनूप सिंह,अनीता नैथानी, राज शेखर मिश्रा, विकास डोबरियाल, रोशन लाल डोभाल, सोनू राठौर, शीबा प्रसाद, पूजा तिवारी आदि उपस्थित थे।