देहरादून,19 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के माजरी ग्रांट से एक व्यक्ति का दोपहिया वाहन चोरी हो गया है.
इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत डोईवाला कोतवाली में दर्ज करवायी है.
सुधीर कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है.
बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली की पालम कॉलोनी का रहने वाला है.
वर्तमान में वह माजरी में “राधे की रसोई” नाम के होटल में रह रहा है.
15-09-2025 को उसने अपनी एक्टिवा स0 DL9SCR-9830 को राधे की रसोई के बाहर रात लगभग 10 बजे खड़ा किया था.
अगले दिन 16 सितम्बर की सुबह 7 बजे एक्टिवा वहां नही पायी गयी.
किसी अज्ञात चोर के द्वारा वह एक्टिवा वाहन चोरी कर लिया गया है.
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.








