(क्राइम खबर) 4 लाख की नकली करेंसी सहित 3 गिरफ्तार,जनसुविधा केंद्र पर स्कैन कर तैयार करते थे 500,200 व 100 के नकली नोट

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
चम्पावत : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और टनकपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकली करेंसी के गिरोह को धर-दबोचा है।पुलिस टीम ने 4 लाख की नकली करेंसी,उपकरण और बाइक बरामद की है।
कैसे और कहां तैयार करते थे नकली करेंसी :—
टनकपुर के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपीगण मार्च 2019 से लगातार बिडोरा मझोला थाना नानकमत्ता में
अभियुक्त हरदेव सिंह की दुकान और जन सुविधा केंद्र में लैपटॉप, स्कैनर व प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापते थे।
इस नकली करेंसी को ये सितारगंज, किच्छा, रूद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर आदि मैदानी क्षेत्रों में आधे दामों में बेचते थे।
इससे प्राप्त रकम को ये आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे।
किससे क्या बरामद किया :—
पुलिस टीम ने मजबूत सूचना तंत्र के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
(1) आरोपी रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम बलिया,उत्तर प्रदेश, उम्र 27 के कब्जे से
60000/-रू० नकली करेंसी (100 रू० की 6 गड्डी),एक बाइक हीरो स्पलैन्डर
(2) वृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी,थाना अमरिया जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश उम्र 29 से
240000/- रू० नकली करेंसी (200रू० की 11 गड्डी,100रू० की 2 गड्डी),बैंग,2 मोबाईल
SOG और टनकपुर पुलिस को पूछताछ में रियाज और बृजकिशोर ने अपने साथी हरदेव सिंह की थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर स्थित जन सुविधा केन्द्र एंव फोटो स्टेट की दुकान पर मिलकर स्कैन कर नकली नोट तैयार करने की जानकारी दी।
इस जानकारी के आधार पर थाना नानकमत्ता में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर
(3) आरोपी हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी थाना नानकमत्ता जनपद ऊ०सि०नगर उम्र 29 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से व उसकी दुकान में से
1 लाख रू० नकली करेंसी (200 रू० की 4 गड्डी,100रू० की 1 गड्डी,1 गड्डी मिक्स नोट 500,200,100)
10 पेज़ मे़ 40 नोट 500रू० के One side print अधुरें बने, एक लैपटाप, एक प्रिन्टर,चार्जर, लीड,120 पेज़ सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले, 2 मोबाईल बरामद किया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल :—
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार,प्रभारी निरिक्षक टनकपुर,SSI योगेश दत्त,सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र रमौला,
प्रभारी एसओजी,कानि0 मतलूब खान, कानि0 राकेश रौंकली,कानि0 मनोज बैरी ,
कानि0 धर्मबीर सिंह,कानि0 दीपक प्रसाद ,कानि शाकिर अली,कानि0 सद्दाम हुसैन,कानि0 भुवन पांडेय