DehradunNationalUttarakhand

उत्तराखंड चुनाव में पहली बार लागू व्यवस्था से 10 करोड़ रुपयों से अधिक मूल्य की हुई जब्ती

Seizure of worth more than Rs 10 crore due to the system implemented for the first time in Uttarakhand elections

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव Parliamentary Election के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता Model Code of Conduct लागू की गयी है

जिसके तहत पहली बार प्रदेश में लागू की गयी इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम Election Seizure Management System के तहत अभी तक 10 करोड़ से अधिक मूल्य की जब्ती Seizure की गयी है

आज उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी Additional Chief Electoral Officer विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग Press Briefing की

इस दौरान श्री जोगदंडे ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद पिछले 16 दिनों की अवधि में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम Election Seizure Management System (ई.एस.एम.एस)के माध्यम से कार्यवाही की गयी है

इन्फोर्समेंट एजेंसी पुलिस विभाग Police Department, इनकम टैक्स Income Tax, आबकारी विभाग Excise Department, Custome Department कस्टम और अन्य विभागों द्वारा रिपोर्टिंग की कार्यवाही की जा रही है।

ई.एस.एम.एस व्यवस्था Election Seizure Management System उत्तराखंड राज्य में पहली बार लागू की गई है।

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से अभी तक 10 करोड़ 71 लाख मूल्य की जब्ती हो चुकी है।

जिसमें पुलिस द्वारा 05 करोड़ 29 लाख, इनकम टैक्स द्वारा 04 करोड़ 95 लाख, आबकारी विभाग द्वारा 39 लाख मूल्य की जब्ती की गई।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में राज्य में पुलिस द्वारा 01 करोड़ 97 लाख, इनकम टैक्स द्वारा 45 लाख और आबकारी विभाग द्वारा 19 लाख मूल्य की जब्ती की गई थी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अभी तक कम्पोनेंट वाइज सीजर में 03 करोड़ 59 लाख का कैश, नारकोटिक्स, ड्रग्स और एन.डी.पी.एस के तहत 02 करोड़ 55 लाख मूल्य की जब्ती, आबकारी के मामले में 01 करोड़ 86 लाख मूल्य की जब्ती एवं 02 करोड़ 70 लाख मूल्य की अन्य सामग्रियों की जब्ती हुई है।

हरिद्वार जनपद में सबसे अधिक 06 करोड़ 80 लाख मूल्य की, नैनीताल जनपद में 01 करोड़ 01 लाख मूल्य की जब्ती की गई है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचक नामावलियां तैयार होने के उपरांत सभी 11 हजार 729 बूथों पर वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप बांटने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।

सभी बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर तक जाकर वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप बांटने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप प्राप्त करें,

यदि कहीं बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है तो संबंधित एआरओ को इसके बारे में सूचित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!