
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला में आज एक व्यक्ति ने
जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज
डोईवाला के चांदमारी निवासी एक व्यक्ति ने
जहर का सेवन कर लिया।
शुरआती जानकारी के अनुसार इस
व्यक्ति ने सल्फास जहर खा लिया है।
इस व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष है।
यह व्यक्ति बंजारा बस्ती चांदमारी का है।
इस व्यक्ति के परिवार वाले इस व्यक्ति
को सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला लाये।
जहां से हालत गंभीर होने की स्थिति में
हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति
को 108 एम्बुलेंस के द्वारा
दून हॉस्पिटल ले जाया गया है।