Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh : 44 पिथौरागढ़ सीट से जीत सकते हैं ये प्रत्याशी

Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
उत्तराखंड की 70 विधानसभा में से एक है 44 पिथौरागढ़ विधानसभा इस सीट पर चार बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस चुनाव जीती है
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने अपनी एक स्पेशल रिपोर्ट तैयार की है जिसमें वो इस सीट से संभावित जीत के प्रत्याशी को बता रहे हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पिथौरागढ़ : 43 पिथौरागढ़ विधानसभा
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
ये रहा है पिथौरागढ़ का विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड
वर्ष 2002 प्रकाश पंत (बीजेपी)
वर्ष 2007 प्रकाश पंत (बीजेपी)
वर्ष 2012 मयूख महर (कांग्रेस)
वर्ष 2017 प्रकाश पंत (बीजेपी)
उपचुनाव वर्ष 2019 चंद्रा पंत (बीजेपी)
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुये पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के प्रकाश पंत ने कांग्रेस के मयूख महर को हराया था जबकि 2007 के चुनाव में प्रकाश पंत ने कांग्रेस की किरण मालदार को चुनाव हराया था.
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मयूख महर ने बीजेपी के प्रकाश पंत को करारी हार दी थी लेकिन वर्ष 2017 के चुनाव में पिथौरागढ़ की जनता ने एक बार फिर बीजेपी के प्रकाश पंत पर भरोसा जताते हुये उन्हें विधानसभा भेजा.
प्रकाश पंत ने कांग्रेस के मयूख महर को 2684 वोट से हराया था.
2017 के चुनाव में बीजेपी के प्रकाश पंत को 32941 वोट (49.42%) वोट मिले थे जबकि मयूख महर कांग्रेस को 30257 वोट (45.39%) मिले थे.
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
2019 का उपचुनाव
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत को 2019 के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था 26,086 वोट पाकर वह विजयी रही थी.
मयूख महर का ऐतिहासिक धरना
पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मयूख महर दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं वह पूर्व ब्लाक प्रमुख हैं मयूख महर की छवि एक मजबूत कांग्रेसी नेता के रूप में हैं.
2 अक्टूबर 2014 के दिन वह अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ पिथौरागढ़ के गांधी चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए थे उन्हें समर्थन देने के लिये जिले भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
सीएम हरीश रावत से मनवायी मांग
उस वक्त हरीश रावत मुख्यमंत्री थे थरकोट झील और तय स्कूलों के लिए स्टाफ एवं धन की स्वीकृति आदि मांगों के स्वीकृत होने पर उन्होंने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया था.
बेस हॉस्पिटल,स्पोर्ट्स कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही पिथौरागढ़ शहर व गांव के लिए पेयजल योजना के लिए मयूख महर ही वह नेता से जिनकी वजह से पेयजल के संकट से जूझ रहे पिथौरागढ़ के लिए उन्होंने 79 करोड़ की आंवलाघाट पेयजल परियोजना को हरीश रावत से स्वीकृत करवाया था.
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
जिसकी लागत अब लगभग एक अरब रुपए है.
भूपेश पंत हैं इलेक्शन मैनेजमेंट के माहिर
भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत पेशे से एक टीचर है बताया जाता है कि पिथौरागढ़ सीट पर इलेक्शन मैनेजमेंट के माहिर प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत सारी चुनावी रणनीति को तय करते आए हैं.
संकल्प प्रकाश टीम का रोल
सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के संकल्पों को पूरा करने के उद्देश्य से संकल्प प्रकाश टीम गठित की गयी है
कोरोना काल में लॉकडाउन के समय भूपेश पंत ने संकल्प प्रकाश टीम के माध्यम से पिथौरागढ़ में मास्क बांटने सैनिटाइजर छिड़काव आदि जनता के बीच काफी काम किए हैं.
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh
यह सभी काम मीडिया में बखूबी प्रकाशित भी हुए हैं.
2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चंद्र पंत का एक अच्छा वक्ता नहीं होना और भूपेश पंत के माध्यम से अपनी विधानसभा में काम करना उनकी कमी बताई जा रही है.
मतदान प्रतिशत
पिथौरागढ़ विधानसभा के कुल 109705 मतदाताओं में से 68185 मतदाताओं ने अपना मतदान किया
31974 पुरुष मतदाता और 35329 महिला मतदाता ने अपने वोट डाले
पुरुष मतदान 58.78 % रहा जबकि महिला मतदान 63.88 % रहा
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार पिथौरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Pithoragarh