डीपीएस भानियावाला में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित,हिमालय हाउस ने जीती ट्रॉफी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट -2024 का आयोजन किया गया
यह क्रिकेट प्रतियोगिता बीती 6 अप्रैल 2024 को शुरू हुई
एक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ बीते रोज इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया
तीन वर्गों में कुल 24 टीमें रही शामिल
दून पब्लिक स्कूल भनियावाला में क्रिकेट प्रतियोगिता को तीन वर्गों में खेला गया
वर्ग ए अंडर-19 (छात्र-छात्रा) 8 टीमें
वर्ग बी अंडर-15 (छात्र-छात्रा) 8 टीमें
वर्ग सी अंडर-12 (छात्र-छात्रा) 8 टीमें
इस प्रकार कुल मिलाकर तीन वर्गों में 24 टीमें इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल रही
हिमालय और शिवालिक हाउस के बीच रोमांचक मुकाबला
12 अप्रैल 2024 को सीनियर वर्ग बॉयज में हिमालय हाउस और शिवालिक हाउस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया
हिमालय हाउस ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 48 रन का लक्ष्य दिया
शिवालिक टीम 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 45 रन बनाकर पूरी टीम आउट हुई
हिमालय हाउस ने तीन रन से इस मैच में जीत दर्ज की
हिमालय हाउस के नाम रही ट्रॉफी
हिमालय हाउस ने तीनों वर्गों में सर्वोच्च 26 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया
शिवालिक हाउस 21 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा
पूरी सीरीज में तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ रहने वाले छात्र इस प्रकार हैं
सीनियर वर्ग बॉयज कैप्टन —परितोष चौहान
सीनियर वर्ग गर्ल्स कैप्टन —कुमकुम
जूनियर वर्ग बॉयज— हार्दिक
जूनियर वर्ग गर्ल्स कैप्टन —सोनम
जूनियर वर्ग बॉयज कैप्टन– मनकीरत
सब जूनियर गर्ल्स —वैष्णवी
“टीम वर्क” सीखने की मिलती है प्रेरणा
इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल के चीफ सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी ने अपना संबोधन किया
उन्होंने कहा की स्टूडेंट में भरपूर ऊर्जा और उत्साह होता है
इस ऊर्जा को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में लगाना बेहद जरूरी है
दुनिया के महान खिलाड़ी भी बचपन से अभ्यास करते-करते अपने हुनर के शिखर तक पहुंचे
आज इस इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से स्टूडेंटस ने शानदार प्रदर्शन किया
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से स्टूडेंट्स ने आपसी समन्वय और टीमवर्क के महत्व को बेहतर ढंग से समझा
स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है
क्रिकेट टीम के कोच और फिजिकल ट्रेनिंग इंचार्ज सूबेदार मेजर (सेनि) थमन थापा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है
उन्होंने आगामी आयोजित होने जा रही गार्डनर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की तैयारी में जुटने को कहा
पुरूस्कार वितरण समारोह में ये रहे शामिल
पुरस्कार वितरण समारोह में दून पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट की स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी, चीफ सेक्रेटरी सोहन लाल रतूड़ी, वाइस चीफ सेक्रेटरी सोमिल रतूड़ी, स्कूल प्रिंसिपल रणवीर सिंह नेगी, वाइस प्रिंसिपल अनूप सिंह नेगी, प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर (सेनि) जेपी सकलानी उपस्थित रहे