
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिये केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति सहित विभिन्न स्कॉलरशिप में टिहरी के भिलंगना विकास खंड के 53 छात्रों का चयन हुआ है.
> तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी लॉन्च
> आर्थिक रूप से मेधावी छात्रों के लिए है वरदान
> क्लास ड्रॉप आउट रोकने में हैं महत्वपूर्ण भूमिका
> भिलंगना ब्लॉक के छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
टिहरी : प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार और उत्तराखंड राज्य द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खण्ड से 53 छात्रों का चयन हुआ है.
जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
इन छात्रवृति योजनाओं में हुआ चयन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा उत्तराखंड में विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
इस बार की परीक्षाओं में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक की परफॉरमेंस बेहतरीन रही है.
राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति National Means Cum Merit Scholarship के तहत टिहरी जिले को आवंटित कुल 90 सीटों में से भिलंगना विकास खंड के 37 छात्रों का चयन हुआ है.
गौरतलब है कि इस छात्रवृत्ति को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लॉन्च किया था इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के क्लास ड्राप आउट को रोकना है.
डॉ शिवानन्द नौटियाल राज्य छात्रवृत्ति Dr Shivanand Nautiyal State Scholarship के तहत टिहरी जनपद को आवंटित कुल 19 सीटों में से भिलंगना ब्लॉक के 11 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है.
इसी प्रकार राज्य योग्यता (श्रीदेव सुमन) छात्रवृत्ति State Merit ‘SriDev Suman’ Scholarship के तहत भिलंगना ब्लॉक के 5 छात्रों का चयन हुआ है.
इन योजनाओं के तहत छात्रों को क्रमशः 1000 रूपयें, 1500 रूपये व 1000 रूपयें की छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12 तक) चार वर्षो तक प्रदान की जाती है.
प्रश्नपत्रों की दमदार तैयारी
14 मार्च 2022 को सम्पन्न हुई परीक्षा में 617 बच्चों प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं की बेहतर तैयारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर 8 अभ्यास प्रश्न पत्रों की श्रृखला आरम्भ की गयी.
इन प्रश्न पत्रों के निर्माण व संकलन में ब्लाक के विज्ञान समन्वयक आशुतोष सकलानी रा0इ0का0 पडागली, विनोद बडोनी रा0उ0प्रा0वि0डाकवान गाॅंव,लक्ष्मी रावत रा0उ0प्रा0वि0 केमरियासौड,राजेन्द्र सिंह रूकमणी स0अ0,सन्दीप गैरोला स0अ0 रा0प्रा0वि0 इन्द्रोला की निर्णायक भूमिका रही.
ऊर्जावान शिक्षकों की मेहनत लायी रंग
खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा इस सफलता का श्रेय विकासखण्ड के सभी उर्जावान व समर्पित शिक्षकों को दिया है.
भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि ये स्कॉलरशिप शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी हैं आर्थिक रूप से कमजोर मेधावान छात्रों के लिए ये योजनायें किसी वरदान से कम नही हैं.
केंद्र और राज्य सरकार की इन छात्रवृत्ति से किसी छात्र का सम्पूर्ण जीवन बदल सकता है.
जिस मनोयोग और लगन से सभी अध्यापकों ने इसकी तैयारी में अपना योगदान दिया है वो काबिले तारीफ है